सऊदी अरब के दुबई में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहा पर 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी सिर्फ इस वजह से तलाक दे दिया कि उसकी पत्नी ने उसके वॉट्सएप संदेश का जवाब नहीं दिया था. इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है उसकी पत्नी ने संदेश को पढ़ने के बावजूद उसका जवाब नहीं दिया जो कि यही तलाक का आधार बना है.
खबरों के अनुसार व्यक्ति ने यह भी आरोप लगाए हैं कि उसकी पत्नी ज्यादातर समय फोन पर दोस्तों और अपने मायके वालों से बात करने में व्यस्त रहती है जिसके कारण वह घर व बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं उठाती. इस व्यक्ति के अनुसार जब इसने अपनी पत्नी से संदेश को पढ़ने के बावजूद उसका जवाब न देने के बारे में पूछा तो उसकी पत्नी ने उससे कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ चैट करने में व्यस्त थी इसलिए उसने जवाब नहीं दिया.
व्यक्ति ने कहा मैंने उसे स्मार्टफोन उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़े रहने के लिए दिया था ताकि वह घर में बोर न हो लेकिन उसने इसका गलत फायदा उठाया और घर-बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाना छोड़ दिया. आपको बता दें कि हाल ही में कराए गए सर्वे के अनुसार सोशल नेटवर्किंग साइट्स के कारण हो रहे तलाक के मामलों में बहुत ही ज्यादा इजाफा हुआ है. वहीं 2011 में ब्रिटेन में हुए एक सर्वे के अनुसार वहां पर हर तीसरा तलाक सिर्फ बहुचर्चित फेसबुक की वजह से होता है.
No comments:
Post a Comment