दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत बहुत ही जल्द राजनीति में भी अपना हाथ आजमा सकते हैं. रजनीकांत का कहना है कि अगर भगवान की कृपा हुई तो वह राजनीति में आकर लोगों की सेवा करना चाहेंगे. उनका यह भी कहना है कि सामाजिक संदेशवाली फिल्में भी समाजसेवा का काम करती हैं.
अपनी आगामी फिल्म ‘लिंगा’ के ऑडियो लॉन्च के मौके पर पहुंचे रजनीकांत ने कहा सामाजिक संदेश वाली फिल्में भी एक तरह से समाजसेवा का काम करती है और फिल्मों और राजनीति में आना बहुत आसान है, लेकिन दोनों में आगे आकर विजेता बनना बहुत मुश्किल भरा काम होता है. रजनीकांत ने यह भी कहा कि समाजसेवावाली फिल्में दर्शकों को संदेश देती हैं और बताती है कि क्या सही है और क्या गलत.
रजनीकांत ने आगे कहा हर कोई चाहता है कि वह राजनीति में आए और समाजसेवा करे लेकिन यह सब इतना आसान नहीं होता है. उन्होंने कहा मैं इसकी गहराई और जोखिम भरे काम से बहुत ही अच्छी तरह से परिचित हूं और इसका हिस्सा बनने से मैं डर नहीं रहा हूं बस थोड़ी सी हिचक है क्योंकि यह मेरे हाथ में नहीं है और भगवान ने चाहा तो मैं जरुर राजनीति में आउंगा.
गौरलतब है कि 16वीं लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी रजनीकांत से मिलने उनके घर गए थे. उस समय इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि रजनीकांत बीजेपी में शामिल होंगे लेकिन उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात को शिष्टाचार बताया था. पर अब ऐसा लग रहा है कि वह बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment