Monday, January 26, 2015

सर्वोच्च पुरस्कार पद्म विभूषण पाकर गौरवान्वित बिग बी

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन (बिग बी) का कहना है कि वह देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म विभूषण पाकर गौरवान्वित और खुश हैं. अमिताभ अपने चार दशकों से लंबे सिनेमाई करियर के जरिए सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज कर रहे हैं. बिग ने अपने प्रशंसको का धन्यवाद देते हुए कहा कि शुक्रिया मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए.
आपको बता दें कि पद्म विभूषण पुरस्कारों की घोषणा रविवार रात 66वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी. यह सम्मान पाकर खुश बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग ‘एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम’ पर लिखा भारत सरकार ने मुझे आज देश के सर्वोच्च पुरस्कार पद्मम विभूषण से नवाजा. मेरे पास सरकार का आभार जताने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं यह फैसला लेनेवाले लोगों की उदारता से अभिभूत और गदगद हूं.

कोलंबिया की पॉलिना ने जीता ‘Miss Universe 2014’ का ताज

रविवार को फ्लोरिडा के मियामी में आयोजित मिस यूनिवर्स 2014 का ताज कोलंबिया की सुंदरी पॉलिना वेगा ने जीत लिया है. मिस अमेरिका निया सैंशेज इस प्रतिस्पर्धा की पहली उपविजेता और यूक्रेन की सुंदरी डियाना हरकुशा दूसरी उपविजेता रहीं.
87 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए पॉलिना ने मिस यूनिवर्स के ताज पर कब्जा किया. मिस यूनिवर्स 2013 वेनेजुएला की गेब्रिएला इस्लर ने सुंदरी पॉलिना को ताज पहनाया. इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज नया था जो कि डायमंड इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन (डीआईसी) ने तैयार किया था. इस प्रतियोगि‍ता में मिस यूनिवर्स दीवा रह चुकीं नोयोनिता लोध भारत को रिप्रजेंट कर रहीं थी.

मिस्र: सुरक्षाबलों-इस्लामियों के बीच संघर्ष, 18 की मौत

हुस्नी मुबारक को अपदस्थ किए जाने के चार साल पूरे होने पर मिस्र में सुरक्षाबलों और इस्लामियों के बीच संघर्ष चल रहा है. इस संघर्ष में अभी तक कम से कम 18 लोग मारे गए हैं और 80 अन्य घायल हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता होसम अब्देल गफ्फार ने बताया कि काहिरा, कार्फ अल-शेख, गीजा और मेन्या में हुए संघर्ष में 18 व्यक्ति मारे गए और 80 अन्य घायल हो गए. इसी बीच पीएम इब्राहीम महलाब ने रविवार को घोषणा की कि नार्थ सिनाई क्षेत्र में कर्फ्यू तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है.

अजहरुद्दीन की बायोपिक में संगीता की भूमिका में जैकलीन

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनने जा रही बायोपिक फि‍ल्‍म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अजहरुद्दीन की पूर्व पत्नी संगीता बिजलानी की भूमिका निभा सकती हैं. इस फिल्म में अजहरुद्दीन की भूमिका अभिनेता इमरान हाशमी निभाएंगे.
पहल सुनने में आया था कि करीना कपूर यह किरदार निभा सकती हैं लेकिन फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' की व्‍यस्‍तता के चलते करीना ने मना कर दिया है. अब बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि इस फिल्‍म के लिए जैकलीन फर्नांडीज से बातचीत की गई है. सूत्रों की माने तो जैकलीन इस रोल के लिए लुक टेस्‍ट भी दे चुकी हैं. इसके अलावा यह भी खबर है कि इस रोल के लिए कृति शैनन के नाम पर भी चर्चा की जा रही है. 

IS ने जापानी बंधक को उतारा मौत के घाट

राक के कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा बंधक बनाए गए दो युवकों में से एक की हत्या कर दी गई है. आईएस से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट अल फ़ुकरान द्वारा दावा किया गया है कि बंधक बनाए गए दो जापानी नागरिकों में से एक की हत्या कर दी गई है.
खबरों के अनुसार इससे जुड़ी एक तस्वीर और एक ऑडियो जारी किया गया है जिसमें 42 साल के हारुना युकावा की हत्या करने की बात कही गई है. जापान सरकार अभी इस तस्वीर और ऑडियो की जांच कर रही है. फिलहाल जापान सरकार द्वारा हारुना युकावा की हत्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
आपको बता दें कि बीते दिनों जारी हुए वीडियो में आईएस ने पत्रकार केंजी गोतो और हारुना की रिहाई के बदले 20 करोड़ डॉलर की फिरौती मांगी थी. इसके साथ ही आईएस ने मांग पूरी न किए जाने पर दोनों बंधकों की हत्या करने की धमकी भी दी थी. 

गणतंत्र दिवस पर बिग बी द्वारा गाया गया राष्ट्रगान जारी

आज 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉलीवुड के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (बिग बी) द्वारा गाया गया राष्ट्रगान जारी किया गया है. इस गाने को टीवी, रेडियो समेत देशभर के विभिन्न सिनेमाघरों में जारी किया गया है.
इसकी जानकारी बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर दी. बिग बी ने ब्लॉग पर लिखा मैंने कोलकाता में एक वीडियो शूट किया है. मैंने नोबल पुरुस्कार विजेता गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर के आवास जोरासांको ठाकुर बाड़ी पर टहलते हुए राष्ट्रगान शूट किया जिसे 26 जनवरी को जारी किया जाएगा. इतना ही नहीं बिग बी ने ठाकुर बाड़ी में अपने अनुभवों को भी साझा किया.
उन्होंने लिखा मैं इस महान साहित्यकार का कायल हूं. जब हम भारत के महान सपूत बंगाल निवासी टैगोर के घर और कमरे में प्रवेश करते हैं तो यह स्वर्ग जैसा लगता है.



अटलांटा हवाई अड्डे पर 2 विमानों में बम होने की धमकी

रविवार को अमेरिका के अटलांटा हवाई अड्डे पर दो विमानों में बम होने की धमकी मिलने के बाद पूरे हवाई अड्डे पर तहलका मच गया. पुलिस ने बिना देरी किए दोनों विमानों की तलाशी ली लेकिन विमानों से कोई बम बरामद नहीं किया गया.
अटलांटा हवाई अड्डा के प्रवक्ता रीज मैक्रेनी ने बताया कि डेल्टा एयरलाइन की उड़ान 1156 और साउथवेस्ट एयरलाइन की उड़ान 2492 को यहां उतारा गया जो कि पोर्टलैंड और मिलवाकी से आ रही थीं. दोनों विमानों को हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर विमान की तलाशी ली गई.
उन्होंने बताया कि दो अमेरिकी जेट हेलिकॉप्टरों ने इन दोनों विमानों की अपनी निगरानी में लैंडिग करावाई. तलाशी अभियान में बम स्कवॉड और खोजी कुत्तों को भी शामिल किया गया था. अटलांटा का हट्र्सफील्ड हवाई अड्डा काफी व्यस्त रहता है और इस सप्ताह ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी विमान में यहां पर बम होने की धमकी दी गई. 

पाक: हवाई हमले में 35 संदिग्ध आतंकवादी ढेर

रविवार को पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में सैनिकों द्वारा आतंकवादियों के अड्डे पर हवाई हमले किए गए. इस हवाई हमले में 35 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान में जून 2014 से चलाए जा रहे जर्ब-ए-अज्ब अभियान में अब तक 1,200 से अधिक संदिग्ध आतंकवादी मारे जा चुके हैं.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार हवाई हमले दत्ताखेल तहसील में किए गए. संघर्ष का इलाका पत्रकारों की पहुंच से दूर है इसलिए हताहतों की संख्या और पहचान की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं की जा सकती.

‘बिग बॉस हल्ला बोल’ से बेघर हुए राहुल महाजन

अपनी अजीबों-गरीब हरकतों से सबको हंसाने वाले राहुल महाजन टीवी शो 'बिग बॉस हल्ला बोल' से बेघर हो गए हैं. 'बिग बॉस' सीजन 2 का हिस्सा रहे राहुल ने पहले की ही तरह इस बार भी दर्शकों काफी मनोरंजन किया. राहुल जब शो में आए तो वह काफी उत्साहित थे लेकिन शो के बीच में उनके उत्साह में कमी आने लगी और वे घर में शांत दिखने लगे.
घर के अंदर राहुल का समय काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. शो की प्रतिभागी करिश्मा तन्ना द्वारा उनके ऊपर लगाए गए इश्कबाजी के आरोपों ने सभी का ध्यान खींचा था. राहुल से अलग हो चुकीं उनकी पत्नी डिंपी महाजन भी प्रतियोगी हैं इसीलिए बिग बॉस के घर में राहुल की मौजूदगी को जनता ने और तवज्जो दी. असल जिंदगी में अलग होने के बाद भी दोनों ने शो में अपनी पक्की दोस्ती दिखाई.
आपको बता दें कि 'बिग बॉस हल्ला बोल' सीरीज की शुरुआत पूर्व के संस्करणों के पांच प्रतिभागियों और 'बिग बॉस आठ' संस्करण के पांच प्रतिभागियों में मुकाबले के साथ शुरू की गई थी. इस संस्करण का फाइनल 31 जनवरी को होगा.

राज का स्वतंत्रा दिवस से गणतंत्र दिवस तक का सफर

महाराष्ट्र के गोरेगांव के एक इंटिरियर डिजाइनर को तकरीबन एक दशक पहले मैराथन दौड़ने का शौक चढ़ा और यह शौक कब जुनून में बदल गया इसका उसे भी पता नहीं चला. बचपन में कुंग-फू में कई उपलब्धियां हासिल करनेवाले राज वडगामा ने कई महीनों के सोच-विचार के बाद 'भारथॉन-10,000' का खाका तैयार किया. 47 साल के राज ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई से भारथॉन की शुरुआत की और आज गणतंत्र दिवस पर उनके इस अभियान का समापन गेटवे ऑफ इंडिया पर हुआ.
भारथॉन के दौरान 17 राज्यों, 70 शहरों और अनगिनत गांवों से गुजरे राज ने बताया कि बिहार का किशनंगज हो या फिर सुदूर चेन्नै का एक छोटा-सा गांव, लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया कि वह इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. उनको अनजाने लोगों ने खाना खिलाया, उनके साथ दौड़े और दुर्लभ जगहों पर पानी का इंतजाम किया. यहां तक कि जब वह यूपी के रामपुर में बीमार पड़ गए तो वहां उनकी मदद के लिए भी लोग आगे आए.
15 अगस्त से 26 जनवरी के बीच देश के 10,000 किलोमीटर नापने वाले राज का अनुभव है कि शहरों में हम बैठकर जो भी बात करें लेकिन वास्तविकता यही है कि हर जगह लोगों का सपना शांति के साथ रहना और प्रगति की राह पर बढ़ना है.
रिकॉर्ड टूटा
राज का मकसद चार महीने में 10,000 किलोमीटर दौड़कर रिकॉर्ड बनाने का था लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए. रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें हर दिन औसतन 83 किलोमीटर दौड़ना था. उनके इस अभियान में एक कॉर्डियोलॉजिस्ट और एक फिजियोथेरपिस्ट ने साथ निभाया. उन्होंने औसतन रोज 60 किलोमीटर की दौड़ लगाई.

सलीम का पद्म सम्मान लेने से इंकार, कहा मेरे लेवल का नहीं है

योगगुरू बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर ने जहां अपने सन्यासी होने का हवाला देते हुए पद्म सम्मान लेने से इंकार कर दिया है वहीं दबंग सलमान खान के पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान ने भी पद्म सम्मान स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि पद्म पुरस्कार उनके लेवल का नहीं है.
सलीम ने कहा मैं पद्म श्री के खिलाफ नहीं हूं लेकिन सरकार ने मुझे इतनी देरी से पद्म श्री देना तय किया वह मुझे पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा अब उन्हें मुझे कुछ ऐसा देना चाहिए जो कि मेरे लेवल का हो क्योंकि पद्म श्री तो मुझसे जूनियर पचासों लोगों को मिल चुका है.
सलीम ने आगे कहा कि सरकार की कार्य प्रणाली में कुछ तो गलत है लेकिन मैं कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहता और पद्म श्री मेरे लेवल का नहीं है. आखिर में सलीम ने सवाल किया कि क्या 79 साल की उम्र में मुझे यह पुरस्कार मिलना उचित है?
आपको बता दें कि सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘जंजीर’ और ‘त्रिशूल’ जैसी कामयाब फिल्मों की कहानी लिखी हैं.

Sunday, January 25, 2015

62वें MPSE गोल्डन रील अवॉर्ड्स के लिए ‘रोर’ Nominated

भारतीय फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ को 62वें एमपीएसई गोल्डन रील अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता कमल सदाना ने किया है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को ‘फीचर फॉरेन लैंग्वेज इफेक्ट्स, फोले, डायलॉग और एडीआर श्रेणी में नामांकित किया गया है.
इसके नामंकन से फिल्म के साउंड डिजाइनर रसुल पूकुट्टी बहुत खुश हैं. ऑस्कर पुरस्कार विजेता साउंड इंजीनियर पूकुट्टी ने ट्विटर पर लिखा दोस्तों बड़ी खबर है मैं और अमृत प्रीतम अमेरिका के एमपीएसई द्वारा 62वें गोल्डन रील अवार्ड के लिए ‘रोर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन पुरस्कार श्रेणी में नामित किए गए हैं.
इस श्रेणी में ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ की टक्कर ‘द लिबरेटर’ (वेनेजुएला), ‘ह्यूमन कैपिटल’(इटली), ‘द रैड 2’ (इंडोनेशिया) और ‘युजुमसा लाइमलाइट’(जापान) की फिल्मों से होगी. सुत्रों के अनुसार इन पुरस्कारों की घोषणा 15 फरवरी को लॉस एंजलिस स्थित वेस्टिन बोनावेंचर में एक समारोह के दौरान होगी.

इम्फाल में बम धमाका, कोई हताहत नहीं

आज सुबह करीब साढ़े सात बजे मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले के कीशमथोंग इलाके में नांबुल नदी के तट पर एक जोरदार बम धमाका हुआ. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उग्रवादियों ने यह बम धमाका किया था. इसके ठीक बाद करीब 10 बजे एक और धमाका येस्कुल में हुआ जहां से बस कुछ ही दूरी पर असम पुलिस का हेड क्वाटर है.
पुलिस ने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ और विस्फोट से किसी तरह का नुकसान भी नहीं हुआ है. यह उग्रवादी हमला उस वक्त हुआ है जिस समय अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं. पूरे देश में इस वक्त हाई अलर्ट जारी है और इसके बावजूद ये उग्रवादी धमाका सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करता है.

‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए दीपिका सीखेंगी तलवारबाजी

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में एक बहुत ही अलग अंदाज में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए दीपिक तलवारबाजी, घुड़सवारी और मार्शल आर्ट सीखने की तैयारी कर रही हैं.
यह फिल्म 18वीं शताब्दी पर आधारित है इसलिए इस फिल्म के लिए दीपिका उस दौर के किरदार को पूरे हाव-भाव को अच्छे से पकड़ना चाहती हैं. इसी वजह से दीपिका तलवारबाजी और घुड़सवारी सीखेंगी. इसके अलावा दीपिका कलरिपयटटू नामक मार्शल आर्ट भी सीखेंगी जो कि भारत की सबसे पुरानी युद्ध कला के नाम से जाना जाता है.
इस फिल्म का निर्माण और निर्देशक बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. भंसाली अपने इस ड्रीम को रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को लेकर बना रहे हैं. आपको बता दें कि भंसाली 15 वर्ष पहले इस फिल्म को बनाना चाहते थे. यह फिल्म पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेयसी मस्तानी पर आधारित है. इस फिल्म के लिए भंसाली ने उस समय सलमान खान और ऐश्वर्य राय का चयन किया था लेकिन बात नहीं बन पाई थी.

दो दिन में ‘बेबी’ ने कमाए 20 Cr.

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेबी’ ने पहले दो दिनों में औसत से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दो दिन में तकरीबन 20 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इससे पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए 9.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
रिलीज के दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 11.17 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. इसके साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज यानि रविवार और सोमवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से यह फिल्म और ज्यादा कमाई करेगी.
इस फिल्म में अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, मधुरीमा तुली, अनुपम खेर, राणा दागुबत्ती और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं.

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में सायना

शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सायना ने सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त निचोन जदापोन को 40 मिनट में 21-10, 21-16 से हराया.
गत चैंपियन साइना की विश्व में 22वीं रैंकिग की थाई खिलाड़ी के खिलाफ तीन मैचों में यह तीसरी जीत है. सायना इससे पहले जदापोन को 2013 और 2012 में भी हरा चुकी हैं. पुरुष एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला भारत के शीर्ष खिलाड़ी के. श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप के बीच खेला जाएगा.
सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने चौथी वरीयता प्राप्त हमवतन एचएस प्रणय को 62 मिनट के संघर्ष में 12-21, 21-12, 21-14 से मात दी. एक अन्य सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त कश्यप ने दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को एक घंटे पांच मिनट में 18-21, 22-20, 21-7 से हराया.

जैकलीन ने पढ़े सलमान की तारीफ के कसीदे, हिन्दी सीखने की वजह सिर्फ सलमान

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आजकल अपनी आगामी फिल्म ‘रॉय’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में जैकलीन के अलावा रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले जैकलीन फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के साथ नजर आई थीं. एक कार्यक्रम के दौरान जैकलीन ने बताया कि ‘किक’ में काम करने के बाद उनकी हिन्दी में काफी सुधार आया है.
जैकलीन ने बताया कि ‘किक’ के प्रमोशन के दौरान सलमान मुझे प्रेरित करते रहे. वह मेरे लिए बहुत ही प्रेरणादायक इंसान हैं. मैं इसके लिए सलमान की एहसानमंद हूं. आपको बता दें कि सलमान और जैकलीन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.
फिल्म ‘रॉय’ के बाद जैकलीन खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ब्रदर्स’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें जैकलीन बिना मेकअप के बेहद ही अलग अंदाज में नजर आएंगी.

3 मई से शुरू होगी पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

दूरसंचार नियामक ट्राई 3 मई से पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) शुरू करने जा रहा है. इसके लिए ट्राई ने नियमों की सूची तैयार की है जिसके तहत मोबाइल ग्राहक देश में कहीं भी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बदल सकेंगे और उनका मोबाइल नंबर वही रहेगा.
आपको बता दें कि फिलहाल मोबाइल ग्राहकों को दूरसंचार कंपनी बदलने की छूट सीमित है. ग्राहक अभी केवल एक दूरसंचार सर्किल में ही अपना सेवा प्रदाता बदल सकते हैं और ज्यादातर मामलों में यह एक राज्य तक ही सीमित है. वैसे तो इस योजना को छह महीने में लागू करना था लेकिन ट्राई की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार एमएनपी को अमल में लाने के लिए एमएनपी नियमन 2009 (संशोधित) में कुछ बदलाव करने होंगे. इसके लिए एक प्रारूप तैयार किया गया है.
3 नवंबर 2014 को दूरसंचार विभाग ने एमएनपी लाइसेंस समझौते में संशोधन जारी किया था. इसमें दूरसंचार कंपनियों से लाइसेंस में संशोधन होने की तिथि से छह माह के भीतर एमएनपी लागू करने को कहा गया था. ग्राहक से मांगे सुझाव नए संशोधनों में ट्राई पोस्टपेड ग्राहकों के हितों का ध्यान में रखेगा.
आपको बता दें कि अभी पोर्टेबिलिटी करानेवाले ग्राहकों को सभी भुगतान के बावजूद नए नेटवर्क में दिक्कत आती है. अब नियामक ने समय सीमा तय कर दी है जिसमें पुराने और नए सेवा प्रदाता को ग्राहकों के बकाए पर स्थिति स्पष्ट करनी होगी. इसके साथ ही ट्राई ने एमएनपी नियम सूची पर आम जनता से 6 फरवरी तक सुझाव मांगे हैं.

श्री श्री रविशंकर और बाबा रामदेव का पद्म सम्मान लेने से इंकार

योगगुरू बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर ने पद्म पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है. बाबा रामदेव ने गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने आग्रह किया कि यह सम्मान उनकी जगह किसी और को दे दिया जाए. बाबा ने जिस लेटरहेड में चिट्ठी लिखी है वह पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट की है जिसमें तारीख मैनशन नहीं की गई है लेकिन चिट्ठी में बाबा ने साफ किया है कि वह इस सम्मान को स्वीकार नहीं करेंगे.
रामदेव ने मीडिया में चल रही चर्चाओं का हवाला देते हुए अपने पत्र में लिखा मुझे इनसे यह जानकारी मिली है. ‘मैं एक संन्यासी हूं और अपने संन्यास धर्म के साथ राष्ट्रधर्म और सेवा धर्म को निष्काम और अनासक्त भाव से करना अपना कर्तव्य समझता हूं. उन्होंने लिखा यह सम्मान गौरवपूर्ण कार्य करनेवाले किसी अन्य महानुभाव को प्रदान कर मुझे अनुगृहित करें.
वहीं श्री श्री रविशंकर ने भी पद्म पुरस्कार लेने से इंकार करते हुए कहा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुझे फोन करके इसके बारे में सूचना दी और मैंने उनका शुक्रिया अदा किया लेकिन मैंने उनसे कहा कि आप यह सम्मान मेरी जगह किसी अन्य व्यक्ति को दें.

वर्ल्ड कप में विराट को संभालनी होगी बागडोर: राहुल

भारतीय खिलाड़ी और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड का कहना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आगामी वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने की बहुत आवश्यकता है क्योंकि भारतीय टीम उनकी बल्लेबाजी पर काफी निर्भर करती है.
द्रविड ने कहा कि अगर आप भारतीय बल्लेबाजी का क्रम देखते हैं तो उनकी टीम विराट पर पूरा भरोसा करती है. टीम का मानना है कि अगर विराट मध्य ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टीम को बहुत लाभ होगा और सुरेश रैना तथा महेंद्र सिंह धोनी बाकी ओवरों में खेलकर टीम को किसी भी स्थिति से बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं.
राहुल ने कहा भारत इस बार वर्ल्ड कप में खिताब बचाओ अभियान के लिए उतरेगा. ऐसे में युवा बल्लेबाज विराट का बेहतरीन प्रदर्शन करना पूरी टीम के लिए बहुत जरूरी है. विराट को शानदार बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है और पूरी टीम के लिए उनका फॉर्म में रहना काफी आवश्यक है.
वहीं राहुल ने गेंदबाजों के लिए कहा कि वे डैथ ओवरों में अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं ला पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी के पास अच्छी यार्कर है लेकिन वह उसका पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. इशांत शर्मा भी अपने प्रदर्शन में निरंतर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार उस समय बेहतरीन गेंदबाज साबित होते हैं जब गेंद को स्विंग मिलता है लेकिन डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी उतनी बढ़िया नहीं रहती और यही बात उमेश यादव के साथ भी है इसलिए भारतीय गेंदबाजी में निरंतरता नहीं दिखाई देती.

अब नहीं बनेगी बिल क्लिंटन पर आधारित फिल्म

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर बननेवाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण अब नहीं होगा. सुनने में आया है कि हॉलीवुड फिल्मकार मार्टिन स्कॉरसेस की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण आपसी विवाद के चलते रोक दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि 2016 में अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन खड़ी हो सकती हैं और इसी को लेकर उनके पति बिल क्लिंटन चाहते हैं कि उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दिखाई गई बातें हिलेरी की राष्ट्रपति पद की दावेदारी में बाधा न बनें. वहीं फिल्मकार मार्टिन ने फिल्म में किसी भी तरह की काट छांट के लिए मना कर दिया है जिसके कारण इस फिल्म का निर्माण बीच में ही बंद हो गया है.
डॉक्यूमेंट्री के ठप हो जाने पर जहां मार्टिन ने कोई टिप्पणी नहीं की है वहीं एक निजी चैनल के प्रतिनिधि ने बताया यह अभी प्रदर्शित नहीं हो रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि फिल्म बंद कर दी गई है. जैसे ही सही समय आएगा इस फिल्म को प्रदर्शित कर दिया जाएगा.

यूक्रेन: विद्रोहियों ने किए रॉकेट हमले, 30 लोगों की मौत

यूक्रेन में विद्रोहियों के आक्रामक अभियान के बीच पूर्वी शहर मारिउपोल में एक बजार, स्कूलों, घरों और दुकानों पर अंधाधुंध रॉकेट दागे गए. इस रॉकेट हमलों में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
विद्रोहियों के शीर्ष नेता द्वारा आक्रमण शुरू होने की घोषणा किए जाने के साथ ही सुरक्षाबलों ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर की रक्षा के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. विद्रोही नेता ने हमलों में असैन्य नागरिकों के मारे जाने के बाद अपनी धमकी का सुर धीमा कर लिया है.
अधिकारियों ने बताया कि रॉकेट हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने अपने सैन्य अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई और सरकार की तरफ से जवाब देने के प्रयासों को समन्वित करने के लिए अपनी सउदी अरब यात्रा में कटौती कर दी है.
शनिवार को रक्षामंत्री स्टीफन पोल्तोराक ने कहा कि शहर में सैन्य स्थिति मजबूत कर दी गई है और सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. पोरोशेंको ने मारिउपोलो पर हमले को आतंकी कृत्य करार दिया है. आपको बता दें कि विद्रोहियों द्वारा शांति समझौते को खारिज किए जाने और सरकार के खिलाफ अपने अभियान को आक्रामक करने की घोषणा के एक दिन बाद ये रॉकेट हमले किए गए.