Tuesday, December 16, 2014

कब निर्भया जैसी बेटियों को मिलेगा इंसाफ: निर्भया के पिता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को हुए सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के आज दो साल पूरे हो गए हैं. अपनी बेटी के इस दर्द की बरसी पर पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी को याद करते हुए अपना दर्द जाहिर किया और पीएम नरेंद्र मोदी सवाल किया क्या आप हमें इंसाफ दिलाने में मदद करेंगे?
बेटी पूछती है कब मिलेगा इंसाफ
उन्होंने कहा मेरी बेटी मुझसे रोज पूछती है कि मैंने उसे इंसाफ दिलाने के लिए क्या किया है और मैं क्या कर रहा हूं जिससे उस जैसी कई और लड़कियों को इंसाफ मिल सके. बेटी की यह सब बाते सुनकर मुझे असहाय होने का अहसास होता है और लगता है कि मैं कितना मामूली सा आदमी हूं कि बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए कुछ नहीं कर सकता. पिता ने कहा कि वह 16 दिसंबर, 2012 की रात से लेकर आज तक कभी भी शांति से नहीं सो पाए हैं.
आपको बता दें कि इस मामले के दोषी चार वयस्क आरोपियों - अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और मुकेश पर एक त्वरित अदालत में मुकदमा चला था जहां 13 सितंबर, 2013 को उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस साल मार्च में उन्हें सुनाई गई मौत की सजा बरकरार रखी और अब निर्भया का परिवार दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का इंतजार कर रहा है.
निर्भया के पिता ने कहा कि उनकी बेटी से बलात्कार और उसकी हत्या के आरोपी चार लोगों को दोषी करार दिए जाने के बावजूद जब उन्हें अभी तक सजा ही नहीं मिली है तो देश के हालात कैसे बदलेंगे. निराशा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा उन बलात्कारियों और हत्यारों को सूली पर लटकाने से भला कौन-सी चीज अधिकारियों को रोक रही है जबकि सारे सबूत उनके सामने रखे हुए हैं.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर, 2012 की रात एक चलती बस में एक नाबालिग लड़के सहित 6 लोगों ने 23 साल की एक फिजियोथेरेपी इंटर्न से गैंगरेप किया था, और इस जघन्य वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता और उसके दोस्त को बस से बाहर फेंक दिया था. इसके बाद विशेष इलाज के लिए पीड़िता को सिंगापुर के एक अस्पताल में भेजा गया जहां उसने 29 दिसंबर, 2012 को दम तोड़ दिया था.
हाल ही में 'उबर' कैब के एक ड्राइवर द्वारा एक युवती से बलात्कार करने की घटना के बारे में बात करते हुए निर्भया के पिता ने कहा 16 दिसंबर, 2012 के बाद भारत में कुछ भी नहीं बदला है क्योंकि हमारे नेताओं और मंत्रियों द्वारा किए गए सारे वादे झूठे और खोखले साबित हुए हैं और हमारे दुख से उन्हें सिर्फ सुर्खियों में आने का मौका मिलता हैं.
मोदी से उम्मीद
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठे निर्भया के माता-पिता ने मोदी से मिलने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा लोग कहते हैं कि मोदी बड़े निडर हैं और वह तुरंत फैसले लेनेवाले नेता हैं तो क्या वह इंसाफ दिलाने में हमारी मदद करेंगे?
पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्होंने ने निर्भया ज्योति ट्रस्ट की शुरुआत का अपना वादा निभाया लेकिन सरकार और अधिकारी अपना वादा निभाने में नाकाम रहे. इस साल 10 मई को गैर-लाभकारी संगठन की शुरुआत की गई जिससे कि यौन उत्पीड़न के पीड़ितों को कानूनी सहायता मुहैया कराई जा सके और उनका पुनर्वास किया जा सके.
आपको बता दें कि अपनी बहादुर बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पीड़िता का परिवार आईटीओ स्थित ट्रस्ट के दफ्तर में एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. 

पेशावर हमला Live: अर्मी स्कूल में बच्चों का नरसंहार

आज पाकिस्तान के पेशावर शहर में भारी हथियारों से लैस तालिबानी आतंकवादियों आर्मी के एक स्कूल में घुस गए और बच्चों को बंधक बनाने के बाद अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरु कर दी. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार काले रंग के कपड़े पहने हुए कई आतंकवादी वरसाक रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में घुस गए और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पाकिस्तान के तहरीक-ए-तालिबान गुट के एक प्रवक्ता ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
पुलिस अधिकारी ने बताया स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया गया है और बंधकों को बचाने का अभियान शुरु है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस हमले के समय करीब 500 छात्र और शिक्षक स्कूल के अंदर मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि हमले में करीब 6 आतंकवादी शामिल थे. 
खैबर पख्तूनख्वाह के सूचना मंत्री मुश्ताक गनी ने बताया कि आतंकी स्कूल के बगल में स्थित एक कब्रिस्तान के रास्ते स्कूल के अंदर दाखिल हुए थे. इस आर्मी पब्लिक स्कूल और कॉलेज में कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्र पढ़ते हैं. स्कूल के नजदीक रहनेवाली शगुफ्ता ने जिया चैनल को बताया कि उन्होंने स्कूल में एक शिक्षक से बात की जिन्होंने उन्हें बताया कि कुछ छात्र वहां बंधक हैं. उन्होंने वहां विस्फोट की दो आवाजें सुनीं जिसमें एक धमाके की आवाज कम थी लेकिन एक की अवाज जोरदार हुई.
शुजा नामक एक छात्र ने समा चैनल को बताया कि जब गोलीबारी हुई तो  उस समय वह परीक्षा दे रहे थे. शिक्षकों ने उनसे अपनी मंजिल पर छिप जाने के लिए कहा और करीब एक घंटे तक वहां रहने के बाद सैनिकों ने वहां पहुंच कर उनसे वहां से जाने के लिए कहा.
वहीं पीएम नवाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने हमले को बर्बर कृत्य बताया है.
पाकिस्तान हमला लाइव
दोपहर 12:05 बजे: पाकिस्तान के पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर आतंकवादी हमला. शुरुआती खबरों के अनुसार हमला भारतीय समयानुसार करीब 10:30 बजे हुआ.
दोपहर 12:11 बजे: तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पाकिस्तान ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली.
दोपहर 12:13 बजे: स्कूल में 500 लोगों को बंधक बनाया गया है.
दोपहर 12:20 बजे: लेडी रेडिंग अस्पताल के अनुसार 2 बच्चों की मौत और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए.
दोपहर 12:25 बजे: पेशावर के स्कूल में आतंवादी हमले के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
दोपहर 12:26 बजे: कई बच्चे इस आतंकवादी हमले में घायल हुए हैं.
दोपहर 12:30 बजे: लेडी रेडिंग अस्पताल के अनुसार 4 बच्चों की मौत हो गई है और 27 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दो बच्चों की मौत अस्पताल में हुई जबकि दो बच्चों ने अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोडा. मरने वाले बच्चों की उम्र 9 से 14 साल के बीच है.
दोपहर 12:35 बजे: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दहशतगर्दों ने पहले अपनी गाड़ी को आग लगाई और फिर स्कूल में घुस गए. गौरतलब है कि आज ही के दिन बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण किया था.
दोपहर 12:36 बजे: एमक्यूएम के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने भी इस हमले की निंदा की है.
दोपहर 12:37 बजे: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्कूल पर आतंकी हमले की निंदा की है.
दोपहर 12:38 बजे: हमले में घायल लोगों की संख्या अब 35 हो गई है.
दोपहर 12:40 बजे: हादसे के पीड़ितों को सीएमएच में भर्ती कराया गया है. एक वरिष्ठ मंत्री ने डॉन न्यूज को यह जानकारी दी है कि इस आतंकवादी हमले के बाद जारी मुठभेड़ में एक सैनिक की मौत हुई है.
दोपहर 12:45 बजे: लेडी रेडिंग अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में काम करने वाले डॉकटर जफर इकबाल के अनुसार पांच बच्चों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं.
दोपहर 12:49 बजे: इमरान खान ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की है.
दोपहर 1:10 बजे: जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई है.
दोपहर 1:34 बजे: जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल में मौजूद एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया है.
दोपहर 1:37 बजे: दुनिया टीवी के अनुसार करीब 18 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 17 स्कूल के बच्चे और एक महिला शिक्षक भी शामिल हैं.
दोपहर 1:38 बजे: इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार बड़ी संख्या में बच्चों और शिक्षकों को छुड़ा लिया गया है, लेकिन रिपोर्ट में कुछ बच्चों ओर शिक्षकों की मौत का जिक्र भी किया गया है.
दोपहर 1:40 बजे: एक शिक्षक ने रॉयटर्स को बताया है कि आतंकवादियों ने उस समय हमला किया, जब वहां परीक्षा चल रही थी.
दोपहर 1:42 बजे: एक शिक्षक ने एक निजी टीवी चैनल को बताया कि आतंकी हमले के आधे घंटे बाद सेना ने सकूल को सील कर दिया.
दोपहर 1:43 बजे: अस्पताल में कार्यरत एजाज खान अनुसार कई लोग गंभी हालत में अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
दोपहर 1:44 बजे: पेशावर में लेडी रेडिंग अस्पताल के अनुसार दो पुरुष शिक्षक भी इस हमले में घायल हुए हैं.
दोपहर 1:45 बजे: टीटीपी के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया है कि उत्तरी वजीरिस्तान में सेना की कार्रवाई के विरोध में यह हमला किया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि सेना हमारे परिवार पर हमला करती है, अब हमने बदला लेने के लिए यह हमला किया है.
दोपहर 1:50 बजे: दुनिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या 19 हो गई है, जिसमें 18 बच्चे और एक महिला शिक्षक शामिल है.
दोपहर 1:51 बजे: लेडी रेडिंग अस्पताल ने 21 लोगों की मौत की पुष्टि की.
दोपहर 1:55 बजे: पीटीआई के नेता इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वाह के मुख्यमंत्री परवेज खट्टक को फोन किया और हमले वाली जगह जाने के लिए कहा.
दोपहर 2:01 बजे: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान को फोन कर खैबर पख्तूनख्वाह के साथ मिलकर इस चुनौती से निपटने के लिए कहा.
दोपहर 2:02 बजे: लेडी रेडिंग अस्पताल के प्रवक्ता जमील शाह ने एपी को बताया है कि इस हमले में पाकिस्तान पैरामिलिट्री फोर्स के एक जवान की भी मौत हो गई है.
दोपहर 2:08 बजे: पीटीआई के नेता सैयद महमूद कुरैशी के अनुसार इस हमले के लिए चाहे खैबर पख्तूनख्वाह की सरकार जिम्मेदार हो, लेकिन आलोचना करना किसी भी समस्या का हल नहीं है.
दोपहर 2:10 बजे: ब्रिगेडियर महमूद शाह के अनुसार हमलावरों ने स्कूल के मेन गेट से प्रवेश नहीं किया. शाह के अनुसार स्कूल के पीछे कब्रिस्तान है, जहां से आतंकवादियों ने स्कूल में प्रवेश किया हो सकता है.
दोपहर 2:13 बजे: स्कूल से बाहर आये एक बच्चे के अनुसार आतंकवादियों के पास अत्याआधुनिक हथियार हैं ओर उन्होंने स्कूल में घुसते ही गोलीबारी शुरू कर दी.
दोपहर 2:15 बजे: पीटीआई के नेता शौकत यूसुफजई ने कहा कि स्कूल के प्रमुख एरिया खाली कराया जा चुका है और सेना का ऑपरेशन अभी प्रशासनिक ब्लॉक में चल रहा है. शौकत ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें आतंकवादियों से बातचीत की बात कही जा रही थी. शौकत ने कहा कि ऐसे समय में, जब सैन्य ऑपरेशन जारी हो, आतंकियों से बातचीत नहीं की जा सकती.
दोपहर 2:16 बजे: पेशावर हमले में 20 बच्चों सहित 23 की मौत, दुनिया टीवी की रिपोर्ट. जमात-ए-इस्लामी प्रमुख सिराजुल हक ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि पूरा देश पीड़ित बच्चों और उनके परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने ट्वीट किया कि धर्म के नाम बेकसूर बच्चों पर हमला कतई कबूल नहीं है.
दोपहर 2:25 बजे: सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार दो आतंकवादियों समेत कुल 26 लोग इस हमले में अब तक मारे गए हैं.
दोपहर 2:40 बजे: खैबर पख्तूनख्वाह के मुख्यमंत्री परवेज खट्टक के अनुसार पेशावर आतंकवादी हमले में 84 बच्चों सहित 104 लोगों की मौत, 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा.
दोपहर 2:41 बजे: पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पेशावर के लिए रवाना. नवाज शरीफ ने जाने से पहले कहा, मैंने पेशावर जाने का फैसला किया है. मैं खुद ही इस अभियान की निगरानी करना चाहता हूं. ये मेरे बच्चे हैं. ये मेरा जाती नुकसान है.
दोपहर 3:04 बजे: डॉन न्यूज के अनुसार पेशावर हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के साथ बातचीत स्थगित कर दी है.
दोपहर 3:11 बजे: क्वेटा की यात्रा पर गए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ अपनी यात्रा रद्द कर पेशावर पहुंच रहे हैं. आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल मेजर आसिम बाजवा ने यह जानकारी दी है.
दोपहर 3:11 बजे: टीवी रिपोर्ट के अनुसार पेशावर आतंकवादी हमले में 90 बच्चों सहित 110 लोगों की मौत.
दोपहर 3:20 बजे: एएनपी के नेता गुलाम अहमद बिलौर के अनुसार राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल रही है. इमरान खान को प्रधानमंत्री बनने की बात करने से पहले अपनी सरकार पर ध्यान देना चाहिए.
दोपहर 3:25 बजे: प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जिस समय आतंकवादियों ने हमला किया, उस समय बच्चे पार्टी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैंने 6 से 7 लोगों को हर क्लास में जाकर गोली चलाते हुए देखा.
दोपहर 3:12 बजे: एक्सप्रेस न्यूज की खबर, पेशावर आतंकवादी हमले में 126 बच्चों की मौत.
दोपहर 3:30 बजे: सुरक्षा अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया है कि कुछ बच्चों को बंधक बनाकर रखा गया है. पेशावर के अस्पताल में ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप की कमी बताई जा रही है. अस्पताल ने लोगों से रक्तदान की अपील की है. ऑपरेशल करीब 5 घंटे से जारी है.
दोपहर 3:35 बजे: राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आतंवादी हमले की निंदा की है.
दोपहर 3:40 बजे: सुरक्षा अधिकारियों ने डॉन न्यूज को बताया है कि कुछ आतंकवादियों ने भागने की कोशिश भी की है.
दोपहर 3:46 बजे: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान पहुंच चुके हैं.
दोपहर 3:48 बजे: गोलीबारी के बीच दो धमाकों की आवाज स्कूल के अंदर से सुनाई दी है.
दोपहर 3:55 बजे: भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पेशावर में आतंकवादी हमले की निंदा की है. राजनाथ ने ट्वीट किया कि इस अमाननीय हमले ने आतंवाद के असली चेहरे का खुलासा किया है. मैं पेशावर के स्कूल में हुए आतंकी हमले की सख्त निंदा करता हूं. मारे गए बच्चे के परिवारीजनों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. मैं उनके दुख में शामिल हूं.
दोपहर 3:57 बजे: पाकिस्तानी अवामी तहरीक (पीएटी) के प्रमुख डॉक्टर ताहिरुल कादरी के निर्देश पर कल से शुरू होने वाला देशव्यापी विरोध प्रदर्शन स्थगित
दोपहर 4:05 बजे: सरकारी रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक मरने वालों की तादाद 126 हुई.
दोपहर 4:17 बजे: डॉन न्यूज के मुताबिक स्कूल के अंदर से तकरीबन 10 धमाकों की आवाज सुनाई दी है और ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है.
दोपहर 4:20 बजे: आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल मेजर आसिम बाजवा ने जानकारी दी है कि आतंकवादियों को स्कूल के चार ब्लॉक तक सीमित कर दिया गया है. बाजवा ने यह जानकारी भी दी है कि इस घटना में चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

डरावनी फिल्म ‘अलोन’ का पहला गाना ‘कतरा’ Release

हॉरर फिल्‍म 'अलोन' का पहला गाना 'कतरा' रिलीज हो चुका है. इस गाने में फिल्‍म के मुख्य किरदार बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने को अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल अभय उपाध्‍याय ने लिखे हैं. यह एक बहुत ही खूबसूरत रोमांटिक गाना है. इस गाने को पानी के ऊपर और जंगल के इर्द-गिर्द फिल्‍माया गया है. दर्शकों को यह गाना भी बेहद पसंद आ रहा है. फिल्‍म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है.
इस फिल्‍म की कहानी दो जुड़वा बहनों पर आधारित है. इस गाने से पहले फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है जो बेहद डरावना है. कुछ दिन पहले शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने बिपाशा को उनकी इस फिल्‍म के लिए बधाई दी थी और कहा था कि वह दोनों बिपाशा से कभी भी अकेले नहीं मिलेंगे.
यह बताया जा रहा है कि ये फिल्‍म बिपाशा की सबसे ज्‍यादा डरावनी फिल्‍म होगी. फिल्‍म 16 जनवरी को रिलीज होगी.

‘शमिताभ’ के लिए अक्षरा कर रही हैं Hard Work

फिल्म ‘शमिताभ’ से हिन्दी फिल्म जगत में कदम रख रहीं नवोदित अभिनेत्री और मशहूर अभिनेता कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं. आर. बाल्‍की द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षरा के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन और फिल्म 'रांझणा' से बॉलीवुड में कदम रखनेवाले अभिनेता धनुष भी मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे.
अपनी पहली डेब्यू फिल्म को लेकर अक्षरा काफी उत्साहित हैं और अपने किरदार को जीने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रही हैं. इस फिल्म में अमिताभ का एक नया लुक दर्शकों को दिखाई देगा.
आपको बता दें कि अक्षरा एक महीने से ज्‍यादा समय के लिए दिल्‍ली में रही थीं. उन्‍होंने यहां पर थियेटर निर्देशक एन.के. शर्मा से ट्रेनिंग भी ली थी. 

Big B को ‘International Icon of the Year’ का खिताब

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (बिग बी) को सैंसुई कलर्स स्टारडस्ट अवार्ड समारोह द्वारा 'इंटरनेशनल आइकॉन ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया है. इस समारोह में अनुभवी मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. मुंबई में आयोजित इस अवॉर्ड समारोह की मेजबानी फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता रितेश देखमुख और अभिनेता सैफ अली खान द्वारा की गई.
इस समारोह में छोटे बजट और बढ़िया विषय वस्तु वाली फिल्मों की श्रेणी में 'क्वीन' और 'हाइवे' की धूम रही. फिल्म 'क्वीन' को ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का अवॉर्ड मिला और साथ ही अभिनेत्री कंगना रनाउत को इस फिल्म के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ के अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्मकार विकास बहल को 'क्वीन' के लिए और इम्तियाज अली को फिल्म 'हाइवे' के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ का अवॉर्ड मिला.
रणदीप हुड्डा को 'हाइवे' के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का अवॉर्ड मिला जबकि अभिनेत्री आलिया भट्ट को ‘सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो’ का अवॉर्ड मिला. 'हैप्पी न्यू ईयर' को फिल्म ‘ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला और निर्देशक फराह खान को ड्रीम निर्देशक के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ (थ्रिलर/एक्शन) सहित ‘स्टार ऑफ द ईयर’ मेल का अवॉर्ड भी दिया गया. ‘स्टार ऑफ द ईयर’ फिमेल अवॉर्ड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को दिया गया.

पाक Actress माहिरा के साथ शाहरुख का Romance

फिल्म ‘बोल’ से बॉलीवुड में कदम रखनेवाली पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान अब बहुत ही जल्द किंग खान शाहरुख के साथ रोमांस करती हुई दिखाई देनेवाली हैं. फिल्‍म 'रईस' के लिए शाहरुख के अपोजिट अभिनेत्री की काफी समय से तलाश की जा रही थी कि यह तलाश पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान पर आकर खत्म हो गई.
खबरों के अनुसार इस फिल्म के निर्माता शाहरुख के अपोजिट कोई अंतर्राष्‍ट्रीय चेहरा चाहते थे इसलिए उन्‍होंने इसके लिए माहिरा खान का चयन किया है. फिलहाल शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'फैन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं.
हाल ही में माहिरा खान जिंदगी चैनल पर आनेवाले अपने टीवी सीरियल 'हमसफर' के लिए भारत आईं थी. इस सीरियल में उनके साथ फिल्म खूबसूरत से बॉलीवुड में कदम रखनेवाले पाकिस्तानी अभिनेता-सिंगर फवाद खान भी नजर आए थे. 

धर्मांतरण राजनैतिक संघर्ष नहीं, वैचारिक बदलाव है: नाइक

यूपी में धर्म-परिवर्तन के मुद्दे को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अलीगढ़ में 25 दिसंबर को होनेवाले घर वापसी नाम के एक कार्यक्रम को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है. इस मामले में प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह के धर्म परिवर्तन के कार्यक्रम पर रोक लगी हुई है लेकिन आरएसएस से संबंध रखनेवाली संस्था धर्म जागरण समिति के सदस्यों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर इस कार्यक्रम को पूरा करके रहेंगे.
वहीं आगरा में हुए धर्म-परिवर्तन को लेकर भले ही राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान छिड़ गया हो लेकिन हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहनेवाले यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने इस मामले पर अपनी राय देकर एक नई बहस छेड़ दी है.
नाइक का कहना है कि धर्म-परिवर्तन गलत नहीं है और इसे सियासी तौर पर तूल नहीं दिया जाना चाहिए. नाइक का कहना है कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने भी अपना धर्म-परिवर्तन कर हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाया था तो इस मुद्दे पर यूपी में जो सियासी कोहराम मचा है वह गलत है क्योंकि धर्म-परिवर्तन राजनैतिक संघर्ष का नहीं, बल्कि वैचारिक बदलाव का मामला है.
सोमवार को धर्म-परिवर्तन के मुद्दे को लेकर संसद में भी खूब जमकर हंगामा हुआ. ताजा विवाद बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के बयान से पैदा हुआ जिसमें उन्होंने धर्म-परिवर्तन के काम में सरकार से रुकावट न डालने की मांग की थी. वहीं राज्यसभा में इस मुद्दे पर तमाम विपक्ष एकजुट होकर पीएम से स्थिति को साफ करने की मांग कर रहा है.

Hackers ने चुराई ‘जेम्स बॉन्ड’ की अगली पटकथा

इसी महीने सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के कंप्यूटर नेटवर्क में घुसने में सफल हुए हैकर्स द्वारा की गई चोरी में ‘जेम्स बांड’ की आगामी फिल्म की पटकथा भी शामिल है. इस खबर की पुष्टि एक फिल्म निर्माण कंपनी द्वारा की गई है. खबरों के अनुसार यह पटकथा सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म 'जेम्स बॉन्ड' की है. ‘जेम्स बांड’ शृंखला की 24वीं कड़ी में एक बार फिर डेनियल क्रैग जेम्स बांड की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
फिलहाल इस फिल्म के नाम को लेकर कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट कंपनी ने चिंता जाहिर की है कि हैकर फिल्म की कहानी सार्वजनिक कर सकते हैं. हालांकि इसे रोकने के लिए हर तरह के संभव प्रयास किए जा रहे हैं. 

HRD मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा ‘ऑल इज वेल’ नहीं

अभिनेत्री से राजनेता बनी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने फिल्म ‘ऑल इज वेल’ में काम करने से इनकार कर दिया है. इसकी पीछे की वजह उनके पास समय की कमी को बताया जा रहा है. स्मृति ईरानी का कहना है कि उन्होंने यह फैसला आपसी सहमति से लिया है.
स्मृति ने कहा है कि इस फिल्म को साइन करने के बाद मना करना मेरे लिए काफी दुखद है लेकिन मेरे सामने एक मंत्री होने के नाते बड़ी जिम्मेदारियां हैं जिसे निभाने के लिए मैंने इस फिल्म से हटने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र को उनसे और इस सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं जिसे उन्हें पूरा करना है. स्मृति ने कहा मैं जानती हूं कि फिल्म छोड़ने से पूरी टीम को एक बार फिर से समायोजित करना पड़ेगा जिसके लिए मुझे बहुत दुख है. स्मृति ने बताया कि हर हफ्ते के आखिर में उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करने का प्रयास किया लेकिन यह संभव नहीं हो सका इसलिए उन्होंने फिल्म से हटने का यह कदम मजबूरी में उठाया है.
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, आसिन और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह एक रॉमेंटिक फैमिली ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होगी.

Shamiwitness Twitter: खुफिया एजेंसियों के साथ जांच में जुटी NIA

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के Shamiwitness Twitter अकाउंट के अरबी ट्वीट्स को अंग्रेजी में अनुवाद कर री-ट्वीट करनेवाले मेहदी मसरूर बिस्वास की जांच में जुटी खुफिया एजेंसियों के साथ अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी शामिल हो गई है. इसकी खबर की पुष्टि करते हुए बेंगलुरु के पुलिस कमिशनर रेड्डी ने कहा कि बेंगलुरु पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ एनआईए भी अब इस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है.
आपको बता दें कि रविवार को बेंगलुरु की एक निचली अदालत ने मेहदी मसरूर को 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है और तब से बेंगलुरु के सुरक्षित ठिकानों पर उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जांच से जुड़े अधिकारियों के हवाले से यब खबर सामने आ रही है कि मेहदी से अब यह पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि क्या वह आईएसआईएस के किसी स्लीपर सेल को तैयार करने में जुटा था या उसने ऐसा कोई संगठन तैयार भी कर लिया था या फिर देश में सक्रिय आतंकवादी संगठनों से उसका कोई तालमेल था.
इसके लिए मेहदी मसरूर के सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ-साथ फोन, ई-मेल से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. उसके ट्विटर अकाउंट का डेटा साइज काफी बड़ा है इसलिए पुलिस कमिश्नर ने ट्विटर इंडिया कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस अकाउंट से जुड़ी तमाम जानकारी मांगी हैं. वहीं मेहदी मसरूर की गिरफ्तारी के बाद डीसीपी क्राइम को मिल रही धमकियों पर पुलिस का कहना है कि वह इन धमकियों को ज्यादा अहमियत नहीं दे रहें हैं लेकिन धमकी वाले ट्वीट्स भेजनेवालों के खिलाफ जल्द ही कर्रवाई की जाएगी.

‘लिंगा’ का बिजनेस 3 दिन में ही 100 Cr. के पार

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्‍टार रजनीकांत की फिल्‍म 'लिंगा' ने रिलीज के सिर्फ तीन दिन के अंदर ही करीब 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म को रजनीकांत के जन्मदिन यानि 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था. इसके साथ ही यह फिल्‍म सबसे तेजी से 100 करोड़ कमानेवाली फिल्‍म बन गई है. इस फिल्‍म में रजनीकांत के अलावा सोनाक्षी सिन्‍हा और अनुष्‍का शेट्टी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.
इस फिल्‍म के बारे में पहले से ही कहा जा रहा था कि यह रिलीज से कई रिकॉर्ड तोड़नेवाली है. रजनीकांत ने साबित कर ही दिया कि उनके स्‍टारडम के आगे किसी की नहीं चल सकती. आपको बता दें कि इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 37 करोड़ की कमाई कर ली थी. सिनेमाघरों के बाहर दिखाई दी दर्शकों की भीड़ से साफ पता चलता है कि रजनीकांत की फिल्म किसी से पीछे नहीं रह सकती.
इस फिल्‍म की इतनी बड़ी सफलता से रजनीकांत का पूरा परिवार काफी खुश है. इस फिल्म को देखने के लिए खुद रजनीकांत अपनी पत्‍नी लता रंगचारी, बेटी सौंदर्या, ऐश्‍वर्या और दामाद धनुष के साथ चेन्‍नई के एक थियेटर पहुंचे थे. रजनीकांत के बेटी सौंदर्या ने बताया कि उन्हें काफी लंबे समय के बाद पिता को स्‍क्रीन पर देखना काफी अच्‍छा लगा और उन्हें यह फिल्म बहुत अच्छी लगी. 

16/12/2012 गैंगरेप की दूसरी बरसी पर D.P की नई मुहिम

देश की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर गैंगरेप कांड की आज दूसरी बरसी हैं. बरसी से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक अभियान शुरू किया जिसके तहत समाज के वंचित तबके की लड़कियों को शारीरिक और वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ड्राइविंग और आत्म रक्षा करने की ट्रेनिंग दी जाएगी.
दिल्ली पुलिस इन लड़कियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेरू, ईजीकैब्स और दूसरे पंजीकृत रेडियो टैक्सी सेवा प्रदाताओं के साथ सहयोग करेगी.  पहले बैच के लिए सोमवार को उत्तर जिले में 100 लड़कियों ने दाखिला लिया. इन लड़कियों को अब कई बैचों में बांटा जाएगा और उनकी सुविधानुसार सुबह, दोपहर और शाम को उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी.
पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा कुछ ड्राइविंग स्कूलों ने लड़कियों के लिए अपनी इच्छा से गाड़ी और ट्रनिंग उपलब्ध कराने का फैसला किया है.  आरडब्ल्यूए (रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसियेशन) के प्रतिनिधियों और दूसरे सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी ट्रेनिंग के लिए गाड़ियां उपलब्ध कराने पर अपनी सहमति जताई है. 

Monday, December 15, 2014

सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजली

देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा. मोदी ने ट्विटर पर लिखा मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के अथक प्रयासों के लिए भारत हमेशा उनका ऋणी रहेगा.

आपको बता दें कि भारत के लौह पुरुष के रूप में जाने जानेवाले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने छोटी रियासतों के विलय के जरिए देश को एकजुट करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. सन् 1950 में दिल का दौरा पड़ने के कारण आज ही के दिन उनका निधन हो गया था. 

बाबरी ढांचा गिराने का है गर्व : योगी आदित्यनाथ

एक के बाद एक बीजेपी नेता इस प्रकार का बयान दे रहे हैं जिससे पीएम नरेंद्र मोदी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. वैसे तो गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ कोई न कोई विवादित बयान देते रहते हैं लेकिन एक बार फिर उन्होंने ऐसा विवादित बयान दे दिया है जिससे सभी अचंभे में पड़ गए हैं. योगी का कहना है कि 6 दिसंबर 1992 की घटना यानि बाबरी ढांचे का ढहना उनके लिए गर्व की बात है.
गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को कार सेवकों ने विवादित बाबरी ढांचा को ढहा दिया था. अब योगी का बयान ऐसे समय पर आया है जब यूपी के आगरा में मुस्लिमों के कथित धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इससे पहले योगी ने अपने एक बयान में कहा था कि आगरा में मुस्लिम परिवारों द्वारा घर वापसी में कुछ भी गलत नहीं है और वह लोग अपनी इच्छा से हवन कर रहे हैं.
योगी ने बताया कि वह अलीगढ़ में 25 दिसंबर को 'घर वापसी' कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 12-15 सालों से लगातार होता आ रहा है जिसमें हर साल दो-चार हजार लोगों की घर वापसी होती है.

मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने ऐश्वर्या को किया सम्मानित

रविवार को मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता के 64वें संस्करण के मौके पर पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को इस प्रतियोगिता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सम्मानित किया. आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. वहीं मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने ऐश्वर्या को अब तक की सबसे सफल मिस वर्ल्ड बताया और इसलिए उन्हें सम्मानित भी किया.
इस सम्मान को पाने के बाद ऐश्वर्या ने कहा मैं यहां इस सम्मान को पाकर बहुत ही ज्यादा खुशी महसूस कर रही हूं और मुझे इस तरह का अविश्वसनीय सम्मान देने के लिए मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन को धन्यवाद देती हूं. इस मौके पर ऐश्वर्या ने चमकीले रंग का गाउन पहना हुआ था जिसमें वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थी. 

Miss World 2014: रोलिन स्ट्रॉस ने जीता खिताब

मिस वर्ल्ड 2014 का खिताब दक्षिण अफ्रीका की रोलिन स्ट्रॉस ने अपने नाम कर लिया है. मिस वर्ल्ड का यह समारोह लंदन के एक्सेल में आयोजित किया गया था. रोलिन स्ट्रॉस को मिस वर्ल्ड 2014 का यह ताज पिछले साल की विजेता मेगन यंग ने पहनाया. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की कुल 121 सुंदरियों ने भाग लिया और मिस वर्ल्ड के इतिहास में यह तीसरी बार है जब किसी दक्षिण अफ्रीका की सुंदरी को यह खिताब मिला है. मिस वर्ल्ड 2014 की फर्स्ट रनर-अप हंगरी की एडिना कलजार जबकि सेकंड रनर-अप अमेरिका की एलिजाबेथ सैफरिट रहीं.
इस प्रतियोगिता में भारत की कोयल राणा अंतिम 5 में अपना जगह नहीं बना सकीं. हालांकि अंतिम 11 में पहुंचने में वह सफल रहीं. जयपुर में जन्मी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी कोयल राणा ने ‘बेस्ट डिज़ाइनर’ का खिताब जीता और इसके साथ ही उनको केन्या, इंडोनेशिया, ब्राजील और गुयाना की प्रतियोगियों के साथ संयुक्त रूप से ‘ब्यूटी विद अ परपज’ अवार्ड भी मिला.

कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी बनेंगी आलिया!

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बननेवाली फिल्म 'MS Dhoni: The Untold Story' में नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट धोनी की पत्नी साक्षी के किरदार में दिखाई दे सकती हैं. इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे करने जा रहे हैं और इसमें धोनी की भूमिका निभाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया  गया है.
वहीं साक्षी के किरदार के लिए आलिया के नाम का चयन किया गया लेकिन फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सुशांत और आलिया के अलावा इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम, गौतम गुलाटी और आफताब के भी काम करने की बातें सामने आ रही हैं. वहीं सुनने में यह भी आया है कि फवाद को विराट, गौतम गुलाटी को जहीर और आफताब को जोगिंदर शर्मा का किरदार दिया जाएगा.
इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे नीरज पांडे इससे पहले ‘ए वेडनेस डे’ और ‘स्पेशल-26’ जैसी सपुरहिट फिल्में बना चुके हैं. धोनी पर बननेवाली यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर 25 सितंबर को जारी किया गया था. इस पोस्टर में सुशांत अपने कंधे पर बल्ला उठाए हुए हैं और उनकी जर्सी पर अंग्रेजी में धोनी लिखा हुआ है.

अपने साथी को छुड़ा बदमाशों ने पुलिस से ही लूट ली 2 AK-47

देहरादून से बागपत कोर्ट में पेशी के लिए लाए जा रहे सुनील राठी गैंग के कुख्यात बदमाश अमित उर्फ भूरा को एक दर्जन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग और मिर्च का स्प्रे कर हिरासत से छुड़ा लिया है. इतना ही नहीं गोलीबारी करते हुए बदमाश पुलिस टीम से दो एके-47 और एक इंसास रायफल लूटकर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आइजी और डीआइजी ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई.
मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र के सरनावली गांव निवासी अमित उर्फ भूरा को उम्रकैद की सजा मिली है और वह देहरादून जेल में बंद था. बागपत के सिंघावली थाने में अमित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. सोमवार को अमित को इसी हत्याकांड में बागपत कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था. देहरादून पुलिस के 5 सिपाही अमित को लेकर ट्रेन से सुबह 6 बजे टटीरी रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से वे लोग गणेश टेंपो पर अमित को लेकर बागपत कोर्ट के लिए रवाना हुए.
टेंपो जब बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पहुंचा तो वहां से दो युवक सवार हो गए और टेंपो जैसे ही क्रिस्ट ज्योति पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से आई स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी जिसमें से उतरे दर्जनभर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्च का स्प्रे कर अमित को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस से दो एके-47 और एक इंसास रायफल लूट ली और हरियाणा की के लिए जा रहे रास्ते की तरफ फरार हो गए.
इसके बाद देहरादून पुलिस के सिपाहियों ने बागपत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस अधिकारियों ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं मौके पर पहुंचे आइजी और डीआइजी ने देहरादून पुलिसकर्मियों को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई. डीआइजी ने बताया कि इस वारदात में सुनील राठी गैंग के हाथ होने की सम्भावना है. पुलिस लापरवाही और मिलीभगत की भी जांच की जा रही है. 

इमरान अजहरुद्दीन जैसा क्रिकेट खेलने की लेंगे Training

बॉलीवुड में किसिंग स्टार के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी अब बहुत ही जल्द सिल्वर स्क्रीन पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. इमरान आपनी आगामी फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाने जा रहे हैं जिसके लिए वह क्रिकेट की कोचिंग भी लेंगे. इस फिल्म का निर्माण जानीमानी फिल्मकार एकता कपूर करेंगी और इसका निर्देशन एंथनी डिसूजा करेंगे. फिलहाल इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है.
खबरों के अनुसार इस फिल्म में अजहर के किरदार को निभाने के लिए इमरान तीन अलग-अलग लुक में नजर आएंगे. इस फिल्म में इमरान का एक लुक अजहर के खेल जीवन और उनकी कप्तानी को दर्शाएगा तो वहीं उनका दूसरा लुक उनके जीवन से जुड़े विवादों पर आधारित होगा और तीसरा लुक उनके बाकी जीवन की कहानी को दर्शाएगा.
वहीं क्रिकेट की कोचिंग के लिए इमरान ने खुद ही इंटरनेशनल स्पोटर्स कंपनी से संपर्क साधा है क्योंकि वह चाहते हैं कि उन्हें क्रिकेट की गहराई के बारे में पूरी समझ हो, इसलिए वह प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना चाहते हैं. सुनने में आया है कि उनके लिए कोच का चयन दिसंबर तक कर लिया जाएगा और कोचिंग सेशन लगभग एक महीने तक चलेगा. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी. 

साध्वी निरंजन ज्योति ने PM मोदी को बताया ‘युग पुरुष’

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पीएम नरेंद्र मोदी को 'युग पुरुष' बताया है. रविवार को तीन दिवसीय 'भक्ति योग वेदांत सम्मेलन' में हिस्सा लेने के लिए अहमदाबाद पहुंची ज्योति ने कहा, 'मैं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और बापूजी से जुड़ी भूमि पर आई हूं. इसी जमीन ने हमें युग पुरुष भी दिया है जो कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी हैं.' ज्योति ने कहा, 'मैं इस धरा को नमन करती हूं.'
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोरनेवालीं ज्योति के बयान पर सत्तारूढ़ एनडीए सरकार को शर्मिदंगी का सामना करना पड़ा था. विपक्षी दलों ने इसके विरोध में संसद की कार्यवाही ठप कर दी थी और इसपर खुद मोदी को बयान देना पड़ा था.

Big Boss 8: जब सलमान हुए आगबबूला !

बॉलीवुड दबंग और टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' के होस्ट सलमान खान सेलिब्रिटी प्रतिभागी करिश्मा तन्ना द्वारा उनकी हंसी-ठिठोली को दिल पर लिए जाने से आगबबूला हो गए. आपको बता दें कि शो के दौरान सलमान प्रतिभागी प्रीतम सिंह को यह कहते हुए चिढ़ाते दिखे कि वह इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि करिश्मा से बात करें या न करें. सलमान की यही बात करिश्मा के दिल पर लग गई और वह रोने लगीं.
प्रीतम द्वारा रोने की वजह पूछने पर करिश्मा ने कहा कि हर वक्त मजाक अच्छा नहीं लगता. इस सबसे गुस्से में आए सलमान ने करिश्मा को कहा कि 'बिग बॉस' मनोरंजन करनेवाला शो है और अगर वह इसे पकाऊ बनाना चाहती हैं तो सब चुपचाप बैठ जाते हैं और कुछ नहीं करते.
वहीं सलमान के इस तरह आगबबूला होने के बाद करिश्मा ने सलमान से कहा कि वह उनकी वजह से नहीं बल्कि दिनभर से ही उदास थीं और उन्हें रोना आ गया. करिश्मा ने यह भी कहा कि वह अभिभूत हो गई थीं और रोने पर वह बहुत शर्मिंदा हैं.

दिग्विजय ने दिया नक्सलियों को कांग्रेस Join करने का Offer

कांग्रेस के चिंतन शिविर में हिस्सा लेने गोवा पहुंचे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने नक्सलियों को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने नक्सलियों को प्रस्ताव दिया है कि वह हिंसा का रास्ता छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाएं. ऐसा करने पर कांग्रेस उनका स्वागत करेगी.
दिग्विजय ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से नेपाल के माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर राजनीति की मुख्यधारा का दामन थाम लिया है उसी प्रकार नक्सलियों को भी मुख्यधारा में आ जाना चाहिए. दिग्गी ने कहा कि यदि नक्सलियों को लगता है कि कांग्रेस सही है तो हम उनका पार्टी में शामिल होने के लिए पूरा स्वागत करेंगे.
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए दिग्वियज सिंह ने उस पर संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ काम करने की कोशिश और बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया. साथ ही धर्मांतरण के विरोध में कानून लाने पर हो रही बहस पर दिग्विजय ने कहा कि वह लालच या जबरदस्ती किसी भी तरह के धर्मांतरण के खिलाफ हैं.

'K3G' के 13 साल पूरे, आज भी झेल रही कानूनी कार्रवाई


बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर की 2001 में प्रदर्शित हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' ने 13 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म ने बेशक करण की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' जैसी सफलता न प्राप्त की हो लेकिन करण आज भी इस फिल्म को अपने दिल के काफी करीब मानते हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म पर जब से लेकर अब तक एक मामला अदालत में चल रहा है.
इस फिल्म के 13 साल पूरे होने पर करण ने ट्विटर पर लिखा, 'के3जी' को 13 साल हो गए हैं. यह पुराने में जीने और फिल्मों से प्यार करने जैसा है.
हाल ही में करण ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म को लेकर अभी भी अदालत में एक मुकदमा लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा था जिसे लेकर करण आज भी अदालत के चक्कर लगा रहे हैं.
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसी बड़ी हस्तियों ने शानदार अभिनय किया था लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करके नहीं दिखा पाई थी. 

लाल कृष्ण आडवाणी ने छेड़ा 'महाभारत-रामायण' राग

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की वकालत करने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोगों से महाभारत और रामायण पढ़ने का आग्रह किया और साथ ही यह भी कहा कि यह दोनों महाकाव्य राजनीति और नैतिकता पर ज्ञान को बढ़ाने के बहुत बड़े सोर्स हैं.
आजादी से पहले के अपने दिनों को याद करते हुए आडवाणी ने कहा मेरी दादी मुझे महाभारत को टुकड़ों में पढ़ने के लिए कहा करती थी क्योंकि उस समय ऐसा मिथक था कि महाकाव्य को घर में रखना मनहूस होता है. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि महाभारत के अलावा कोई दूसरा महाकाव्य शिक्षणशास्त्र, राजनीति, नैतिक शिक्षा, एकता और साहस का इतना बड़ा सोर्स नहीं हो सकता है. आडवाणी ने यह भी कहा कि उन्होंने ईसाई मिशनरी स्कूल में शिक्षा प्राप्त की और महाभारत, रामायण और भागवत गीता को उन्होंने सिंधी और अंग्रेजी भाषा में पढ़ा था और आजादी के बाद उन्होंने इन ग्रंथों को हिंदी में पढ़ा. 

मेहदी की गिरफ्तारी के बाद ISIS से पुलिस को मिल रही हैं धमकियां!

बेंगलुरु की एक निचली अदालत ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का ट्विटर हैंडल को ऑपरेट करनेवाले मेहदी मसरूर बिस्वास को 5 दिनों की पुलिस हिरासत मे भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने अदालत से 10 दिनों की हिरासत की मांग की थी. मेहदी की गिरफ्तारी से आईएसआईएस के समर्थक हताशा में बेंगलुरु पुलिस को लगातार धमकियां दे रहे हैं. पुलिस को धमकी भरे कई ट्वीट्स मिले हैं जिनकी जांच चल रही है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये धमकियां कौन दे रहा हैं लेकिन इतना जरूर साफ हो गया है कि इम धमकियों को कोई आईएस समर्थक अथवा आईएस से जुड़ा ही कोई दे रहा है.
दूसरी तरफ मेहदी मसरूर जिन लोगों के साथ संपर्क में था उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच की एक टीम मैसूर भेजी गई है क्योंकि मेहदी लगातार वहां पर किसी के संपर्क में था और हाल ही में वह वहां से लौटा भी था. क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त हेमंत निम्बालकर के अनुसार मेहदी के सभी संपर्कों की बारीकी से जांच की जा रही है जिससे कि यह पता लगाया जा सके कि इस अकाउंट की आड़ में कहीं आईएसआईएस का कोई स्लीपर सेल सक्रिय तो नहीं था या फिर इसकी बुनियाद तो नहीं डाली जा रही थी.
अब तक की जांच से मेहदी के बारे सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि वह आईएसआईएस से प्रभावित था और उसके लिए ट्विटर के जरिए प्रोपेगंडा किया करता था. वह आईएसआईएस के अरबी के ट्वीट्स को अंग्रेजी में अनुवाद कर री-ट्वीट करता था और वह आईएसआईएस के पढ़े-लिखे लड़ाकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया था. फिलहाल खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ बेंगलुरु पुलिस लगातार मेहदी से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस मेहदी के कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की जानकारी से काफी अचंभित है.

Sunday, December 14, 2014

आज भी बिग बी को खलती है पिता हरिवंश राय बच्चन की कमी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (बिग बी) को आज भी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कमी खलती है. बिग बी का कहना है कि वह अपने पिता के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता सके जिसका कारण वह अपने पिता की काम को लेकर व्यस्तता बताते हैं. बिग बी ने बताया कि बड़े होने के दौरान अपने पिता के साथ उनकी बहुत ही कम बातचीत हुआ करती थी लेकिन समय के साथ उनका संबंध और मजबूत होता चला गया.
एक चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे बिग बी ने कहा मुझे खेद है कि मैं अपने पिता के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता सका क्योंकि मेरे पिता काफी व्यस्त रहा करते थे. उन्होंने कहा पिता जी की सरकारी नौकरी थी और इसके अलावा वह अन्य काम भी किया करते थे और देर से घर आया करते थे. बिग बी ने कहा हमारा संबंध काफी गंभीर था और मैं उनसे डरता था लेकिन आखिरकार समय के साथ काफी चीजें बदलीं थीं.
बिग बी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे अभिषेक के साथ बेहद दोस्ताना व्यवहार रखने का हमेशा प्रयास किया है क्योंकि जिस दिन मेरी शादी हुई मैंने उसी दिन सोच लिया था कि अगर कभी मेरा बेटा हुआ तो मैं उसके साथ हमेंशा दोस्तोंवाला व्यवहार रखूंगा. जो कि और मैंने कायम रखा. बिग बी ने यह भी कहा कि अब हम दोस्त की तरह हैं और कभी-कभी तो अपने कपड़े भी साझा करते हैं.

पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे,2 यात्री घायल

हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से खुलने के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार हो गई. रविवार सुबह 8: 15 बजे हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस हावडा से नई दिल्ली के लिये रवाना हुई और इसके 15 मिनट बाद ही अगले स्टेशन लिलुआ पर ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 2 यात्री घायल हुए हैं.
इस हादसे की खबर जैसे ही रेलवे को अधिकारियों को लगी वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि लिलुआ स्टेशन के 5 नंबर लाईन से गुजरने के दौरान ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं इस हादसे के कारण हावड़ा स्टेशन के 3, 4 और 5 नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेनो का आवाजाही काफी समय के लिए ठप रही.
दूसरी तरफ हावड़ा-बर्दवान कर्ड लाईन पर भी काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा जबकि मेन लाईन पर करीब 45 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहने के बाद ट्रेनो का आवागमन फिर से शुरू हो गया. पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों को लोकल ट्रेन के जरिए वापस हावड़ा स्टेशन लाया गया जिसके बाद एक विशेष ट्रेन का इंतजाम कर यात्रियों को उनके गंतव्य के लिये रवाना कर दिया गया. 

'गैर-मुस्लिम महिलाओं के साथ SEX करना सही!'

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने गैर-मुस्लिम महिलाओं और बच्चियों को बंदी बनाकर उनके साथ सेक्स करने को सही ठहराया है. शुक्रवार शाम को आइएस ने इराक के शहर मोसुल में इस संबंध में पर्चे भी बांटे. 'महिला बंदियों और उनकी स्वतंत्रता पर सवाल-जवाब' शीर्षक वाले इन पर्चो में साफ-साफ दिशा-निर्देश लिखे गए हैं कि गैर-मुस्लिम महिलाओं और बच्चों को बेचा और उपहार के रूप में किसी को दिया जा सकता है.
आइएस के इन पर्चों पर टिप्पणी करते हुए मोसुल के एक नागरिक ने कहा हम में से अधिकतर लोग इससे काफी हैरान हैं लेकिन इस बारे में हम ज्यादा कुछ कह भी नहीं सकते. इन पर्चों में लिखा गया है कि अगर महिलाएं आपकी बात को नहीं मानतीं तो उन्हें बंधक बनाने की आपको पूरी अनुमति है. पर्चो के अधिकतर हिस्से में महिला बंदियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की आइएस की नीति के बारे में बताया गया है जिसमें जगह-जगह कुरान का हवाला देते हुए अपने पक्ष को सही ठहराने की कोशिश की गई है.
वहीं सीएनएन के अनुसार सीरिया और इराक के इलाकों पर कब्जा करने के बाद आइएस की तरफ से बंधक बनाने, बेचने और महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म करने की खबरें आम हो गई है. इसके अलावा आइएस पर बेगुनाहों को सिर्फ इस बात के लिए मार देने का आरोप है कि उन्होंने शरिया कानून को अपनाने से इंकार कर दिया था और आइएस आतंकी अपनी सभी क्रूर कृत्यों को अल्लाह के नाम पर सही ठहराते हैं. 

‘3Idiot’s’ के लिए हिरानी की पहली पसंद नहीं थे आमिर

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार-निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘3 इडियट्स’ को लेकर एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया है. हिरानी का कहना है कि इस सुपरहिट फिल्म के लिए मशहूर अभिनेता आमिर खान उनकी पहली पसंद नहीं थे. इस बात का जिक्र हिरानी ने '3 इडियट्स' की शूटिंग के दौरान ही आमिर से कर दिया था. फिलहाल हिरानी और आमिर आपनी आगामी फिल्म पीके के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
हिरानी ने कहा, 'मैं '3 इडियट्स' में नए अभिनेताओं के साथ काम करना चाहता था और इसके लिए तीन कलाकार मैंने ढूढ भी लिए थे लेकिन तीनों अकेले अभिनय के लिए तो ठीक थे लेकिन उनकी जोडियां आपस में मेल नहीं खा रही थी. इसके बाद आमिर ने मुझे फोन करके कहा कि वह इस किरदार को निभा सकते हैं.
गौरतलब है कि इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इतना ही नहीं इसने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे. हिरानी और आमिर की जोडी एकबार फिर फिल्‍म 'पीके' लेकर आ रही है. इस फिल्‍म में आमिर के अलावा अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे. सस्‍पेंस से भरी यह फिल्म 19 दिसम्बर को रिलीज होगी. 

PAK के साथ INDIA का हॉकी खेलने से इंकार

भुवनेश्वर में खेली जो रही हीरो हॉकी चैंपियंस ट्रोफी 2014 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा किए जानेवाले भड़काऊ व्यवहार का भारत ने कड़ा विरोध किया है. खबरों के अनुसार हॉकी इंडिया के प्रेजिडेंट नरिंदर बत्रा ने कहा है कि भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान के साथ तब तक कोई मैच नहीं खेलेगी जब तक इस मामले में पाकिस्ताम के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता.
इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने बत्रा ने इंटरनैशनल हॉकी फेडरेशन को भी आड़े हाथों लिया. वहीं इस मामले पर इंटरनैशनल हॉकी फेडरेशन का कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हॉकी टीम के कोच ने खेद जता दिया है इसलिए इस मामले में किसी और प्रकार की कार्रवाई करने की जरुरत नहीं है.
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी टी-शर्ट उतार कर जश्न मनाया था. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जोश में होश खोते हुए मीडिया और दर्शकों की तरफ आपत्तिजनक इशारे किए थे.
वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बर्ताव के लिए माफी मांगने वाले कोच शाहनाज शेख भी अब अपने बयान से पलट गए हैं. उनका कहना है कि कुछ दर्शकों ने खिलाड़ियों को ऐसा करने के लिए उकसाया था और इसलिए खिलाड़ी माफी नहीं मांगेगे, जो कुछ हुआ वह त्वरित था.
भारतीय हॉकी टीम के कैप्टन सरदार सिंह और टीम डायरेक्टर ने पाकिस्तानी टीम के जश्न मनाने के तरीके की आलोचना की है. सरदार सिंह ने कहा उन लोगों को जश्न इस तरीके से नहीं मनाना चाहिए था क्योंकि वहां परिवार के अन्य लोग भी थे. इस तरह से शर्ट नहीं उतारनी चाहिए थी. एशियन गेम्स में हमने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर इस तरह से जश्न नहीं मनाया था. वहीं  टीम डायरेक्टर ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हदें ही तोड़ दी थी.

रसायन से भरे टैंकर की ट्रक से टक्कर, 10 की मौत

शनिवार रात करीब 10 बजे दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस-वे पर चंदवाजी से तीन किलोमीटर दूर बीलपुर में सेवड़ माता मंदिर के पास रसायन से भरे एक टैंकर की ट्रक से टक्कर हो गई जिसके कारण बलास्ट हो गया और आग लग गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत और 15 लोग घायल हो गए हैं जिनका निम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जबर्दस्त धमाके हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. इस धमाके और आग की लपटों ने वहां से गुजर रहे वाहनों और आसपास के घरों और ढाबों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे आसपास के मकान और दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में सभी घायलों को समीप के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों की शिनाख्त करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसकी चपेट में आए वाहनों के अंदर बैठे लोगों को बचाव का मौका तक नहीं मिला और जब तक वहां कोई सहायता पहुंच पाती तब तक 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
इस हादसे के बाद मार्ग को बंद कर दिया गया जिससे दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई. टैंकर में लगातार धमाकों के कारण आपदाकर्मी, दमकल और पुलिसकर्मी 1 घंटे तक आग के नजदीक नहीं जा पाए और आग पर 2 घंटे बाद काबू पाया जा सका. 

गाना गाकर लोगों को AIDS के प्रति जागरुक करेंगी श्रुति

जानेमानी अभिनेत्री और मशहूर अभिनेता कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन अब युवाओं को एड्स के प्रति जागरुक करने की तैयारी कर रही हैं. श्रुति हासन ने एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए "टीच एड्स" नामक एक ऑनलाइन अभियान की वीडियो के गीत में अपनी आवाज दी है. इस अभियान की बहुत ही जल्द यूट्यूब के जरिए शुरुआत की जाएगी.
आपको बता दें कि श्रुति ने गाने के लिए अपनी आवाज तीन भाषाओं में दी है. इस अभियान में बातचीत के अंदाज में एड्स के सभी पहलुओं के बारे में बताया गया है और यह वीडियो अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध होगा. श्रुति युवाओं की आदर्श हैं इसलिए इस अभियान से जुड़ने और वीडियो में अपनी आवाज देने के बारे में बात करते हुए श्रुति ने कहा कि युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक होना ही चाहिए. इतना ही नहीं श्रुति ने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत में अपनी फिल्मों में व्यस्त रहने के बावजूद "टीच एड्स" अभियान के लिए समय निकाला है. 

23 Jan. को होगी ‘डॉली की डोली’ और ‘बेबी’ में मुकाबला

बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्‍म 'डॉली की डोली' और 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्‍म 'बेबी' बॉक्‍स ऑफिस पर टकराने जा रही हैं. यह दोनों ही फिल्म एकसाथ 23 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. जहां एक तरफ सोनम लुटेरी दुल्हन के किरादर में सबको ठगते हुए दिखाई देंगे तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय अपने खतरनाक स्‍टंटस से दर्शकों को लुभाते हुए नजर आएंगे. अब यह देखना बहुत ही दिसचस्प होगी किय इन दोनों फिल्मो में से दर्शक किस फिल्म को ज्यादा पसंद करत हैं.
सुनने में आया है कि फिल्म 'डॉली की डोली' को 'बेबी' से खतरा हो सकता है लेकिन इस फिल्म के निर्माता अरबाज खान का कहना है कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है. उनका कहना है कि 'बेबी' अच्‍छी है लेकिन दोनों ही फिल्‍में अलग तरह की हैं इसलिए हमें नहीं लगता कि 'डॉली की डोली' की रिलीज डेट बदलनी चाहिए.
फिल्म 'डॉली की डोली'  का निर्देशक अभिषेक डोगरा ने किया है. इस फिल्म में सोनम कपूर के अलावा राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा अहम भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्‍म में सोनम एक ठग महिला का किरदार निभा रही है जो कि पुरुषों को शादी का झांसा देकर उनकी सारी संपत्ति लूट कर भाग जाती है.
वहीं फिल्म ‘बेबी’ में अक्षय अंडर कवर ऑफिसर बने हैं और इस फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है. इस फिल्म के निर्देशक नीरज पांडेय और अक्षय कुमार इससे पहले फिल्म 'स्पेशल-26' में साथ काम कर चुके हैं जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में अक्षय के अलावा राणा दाग्गुबत्ति, अनुपम खेर, डैनी और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. 

Happy B'Day राजकपूर: Google ने बनाया Doodle

हिन्दी फिल्म जगत में शोमैन के नाम से मशहूर अभिनेता राज कपूर की आज 90वीं जयंती है. इस अवसर पर आज गुगल ने उन्हें 'डूडल' समर्पित किया है. गूगल ने इस 'डूडल' में राज कपूर की मोस्ट आइकॉनिक फोटो जो कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'श्री420' में उनका किरदार है उसके पूरे पोस्टर को जगह दी है. इसके अलावा बैकग्राउंड में एक और तस्वीर है जिसमें राज कपूर और नरगिस दोनों छाता लिए हुए हैं.
राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ वह मुंबई आकर बसे तो उनके पिता ने उन्हें मंत्र दिया कि ‘राजू नीचे से शुरुआत करोगे तो ऊपर तक जाओगे’. पिता की इस बात को गांठ बांधकर राज कूपर ने 17 साल की उम्र में रंजीत मूवीकॉम और बॉम्बे टॉकीज फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में स्पॉटब्वॉय का काम शुरू किया.
राज कपूर को अभिनय तो पिता पृथ्वीराज से विरासत में ही मिली थी जो कि अपने समय के मशहूर रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता थे. राज कपूर पिता के साथ रंगमंच पर काम भी करते थे और उनके अभिनय करियर की शुरुआत पृथ्वीराज थियेटर के मंच से ही हुई थी.
राज कपूर की स्कूली शिक्षा कोलकाता में हुई थी. हालांकि पढ़ाई में उनका मन कभी नहीं लगा और 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी होने से पहले ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि मनमौजी राज कपूर ने विद्यार्थी जीवन में अपनी किताबें-कॉपियां बेचकर खूब केले, पकौड़े और चाट के मौज उड़ाए थे.
राज कपूर की फिल्मों के कई गीत बेहद लोकप्रिय हुए, जिनमें ‘मेरा जूता है जापानी’ (श्री 420), ‘आवारा हूं’ (आवारा), ‘ए भाई जरा देख के चलो’ (मेरा नाम जोकर), ‘जीना इसी का नाम है’ (मेरा नाम जोकर), 'आजा सनम, मधुर चांदनी में हम' (चोरी-चोरी), 'कहता है जोकर सारा जमाना…' (मेरा नाम जोकर), 'सजन रे झूठ मत बोलो' (तीसरी कसम), 'मुड मुड कर न देख' (श्री 420), 'ये रात भीगी भीगी' (चोरी चोरी), 'किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार' (अनाड़ी), और 'प्यार हुआ इकरार हुआ' (श्री 420) सबसे ज्यादा मशहूर हैं.
राज कपूर की मशहूर फिल्मों में 'बरसात', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'तीसरी कसम', 'जागते रहो', 'संगम',‘मेरा नाम जोकर’, ‘श्री 420’, ‘आवारा’, ‘बेवफा’, ‘आशियाना’, ‘अंबर’, ‘अनहोनी’, ‘पापी’, ‘आह’, ‘धुन’, ‘बूट पॉलिश’ प्रमुख हैं. जबकि बतौर निर्देशक उनकी फिल्में 'आग', 'अंदाज', 'आवारा', 'श्री 420', 'संगम', 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी', 'सत्यम शिवम सुन्दरम', 'प्रेमरोग', 'राम तेरी गंगा मैली हो गई' काफी मशहूर हैं.
राज कपूर को मनोरंजन जगत में उनके अपूर्व योगदान के लिए भारत सरकार ने 1971 में उन्हें पद्मभूषण से नवाजा. 1987 में उन्हें सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा 1960 में फिल्म ‘अनाड़ी’ और 1962 में ‘जिस देश में गंगा बहती है’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया. 1965 में ‘संगम’, 1970 में ‘मेरा नाम जोकर’ और 1983 में ‘प्रेम रोग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार भी राज कपूर ने अपने नाम किया.
2 मई, 1988 को एक पुरस्कार समारोह के दौरान उन्हें भीषण दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद वह एक महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे. आखिरकार 2 जून 1988 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

छेड़खानी करनेवालों को लिपस्टिक देगी 220 वोल्ट का झटका!

शिव की नगरी यानी काशी में एक टेलेंटिड कंप्यूटर साइंस की छात्रा ने एक बहुत ही दिलचस्प और बेहतरीन अविष्कार किया है. इस आविष्कार का प्रयोग करने से देश की महिलाएं सुरक्षित रहेंगी. काशी में रहनेवाले पान विक्रेता राम चौरसिया की बेटी रोमा ने एक विशेष प्रकार की लिपस्टिक बनाई है. यह लिपस्टिक न केवल खूबसूरती में चार चांद लगाएगी बल्कि छेड़खानी करनेवालों को सबक भी सिखाएगी. रोमा ने लिपस्टिक में एक सेटी डिवाइस लगाया है जिससे छेड़खानी करनेवालों को 220 वोल्ट का झटका मिलेगा.
रोमा के अनुसार इसमें लगा ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) ट्रैकर भी मददगार है जिससे मनचलों की लोकेशन का पता भी आसानी से लगाया जा सकेगा. रोमा ने बताया अगर कोई बदमाश किसी महिला को छेड़ता है, तो ऐसे में मेकअप किट से लिपस्टिक निकालकर पीड़िताएं उसमें लगा बटन दबाएंगी और जैसे ही वह लिपस्टिक को बदमाश के शरीर से टच करेंगी तो बदमाश को 220 वोल्ट का जोरदार करंट का झटका लगेगा.
रोमा ने बताया कि जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम को सॉफ्टवेयर के जरिए छोटे से किट में फिट किया गया है जिसमें इसमें एक स्विच है जो कि बाहर से दिखाई नहीं देगा. रोमा ने बताया कि लिपस्टिक सेटी डिवाइस बहुत ही साधारण तकनीक से बनाया गया है. पीएफ सर्किट वोल्टेज को स्टोर करनेवाले सर्किट में गैस लाइटर से चार्ज कर करंट इकट्ठा किया जाता है और फिर बटन दबाते ही डीसी से एसी सर्किट के जरिए 220 वोल्ट का करंट गुजरता है जिससे सामने वाले के शरीर पर स्पर्श करते ही जोरदार करंट लगता है.

भारत में ISIS के 3 और Twitter अकाउंट होने का खुलासा

सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थन में चलनेवाले 3 नए ट्विटर अकाउंट का खुलासा किया है. साथ ही इस बाक का भी खुलासा किया है कि यह सभी संदिग्ध ट्विटर अकाउंट महाराष्ट्र से चलाए जा रहे हैं. खबरों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां इन संदिग्ध ट्विटर अकाउंट पर अपनी पूरी नजर बनाए हुए है और आनेवाले समय में कुछ और गिरफ्तारी भी की जा सकती हैं.
इससे पहले बेंगलुरू के बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करनेवाले मेहदी मसरूर विस्वास ने आईएस का ट्विटर अकाउंट चलाने की बात कबूल कर ली है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध ट्विटर अकाउंट पर नजर रख रही हैं. एजेंसियों का मानना है कि आईएस के समर्थन में कुछ और संदिग्ध ट्विटर अकाउंट हो सकते हैं. शनिवार को कर्नाटक पुलिस ने बताया कि मेहदी मसरूर विस्वास ने आईएस से जुड़े लोगों की मदद करने की बात कबूली है. मेहदी दिन में ऑफिस में काम करता था और रात में आईएस के लिए ट्वीट किया करता था. पुलिस के अनुसार मेहदी आईएस में भर्ती होनेवालों के लिए मदद करता था और वह 2012 से बेंगलुरू के एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर रहा था.
गौरतलब है कि ब्रिटेन के एक चैनल ने खुलासा किया था कि आईएस के शीर्ष ट्विटर अकाउंट को एक भारतीय ऑपरेट करता है और इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां काफी सतर्क हो गईं थी. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और उसके बाद मेहदी मसरूर विस्वास नाम के व्यक्ति को इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस खुलासे के बाद ट्विटर पर @shamiwitness अकाउंट को बंद कर दिया गया है. अकाउंट पर 17 हजार से ज्‍यादा फॉलोवर्स हैं और इसे हर महीने 20 लाख लोग देखते हैं.

यश चोपड़ा के साथ काम कर खुद को Lucky मानती हैं काजोल

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल का कहना है कि वह बहुत ही खुशकिस्मत हैं कि उन्हें यश चोपडा जैसे अच्छे फिल्म निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला जिन्होंने कभी भी अभिनेत्रियों को वजन कम करने को नहीं कहा. आपको बता दें कि आज के समय में बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के स्लिम दिखने का चलन है.
यशराज फाउंडेशन की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 1000 हफ्ते पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंती काजोल ने कहा यश जी एकमात्र निर्देशक थे जिन्होंने कभी भी अपनी अभिनेत्रियों से वजन कम करने को नहीं कहा लेकिन आजकल अभिनेत्रियों से ऐसा कहा जाता है. काजोल ने यह भी कहा कोई भी फिल्म करते वक्त हर कोई अपने वजन और खान-पान को लेकर काफी सतर्क रहता है लेकिन मैंने जब भी यश जी के साथ काम किया उन्होंने हमेशा ही यह सुनिश्चित किया कि हम उचित तरीके से खाना खा रहे हैं या नहीं.
गौरतलब है कि शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्‍म 'दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे' ने मराठा मंदिर में अपना 1000वां सप्‍ताह पूरा कर लिया. वहीं 1000 हफ्ते पूरे होने के उपलक्ष्य में फिल्म का ट्रेलर यशराज फिल्म्स् ने दर्शकों को तोहफे के रूप में दिया है जिसे यू-ट्यूब पर अभी तक कई लाख हिट्स मिल चुके हैं. फिल्‍म में राज मल्‍होत्रा (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की रोमांटिक कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. वहीं यह फिल्म भारतीय सिनेमा में सबसे लंबे समय तक प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनानेवाली फिल्म बन गई है. 

तेज रफ्तार ने ली D.P के 2 कॉन्सटेबल की जान, 1 की हालत गम्भीर

राजधानी दिल्ली में एक कार ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस के 3 कॉन्सटेबल को कुचल दिया जिसमें 2 की मौत हो गई और तीसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी हेमंत के रुप में हुई है.
पुलिस ने कार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया था. दक्षिण दिल्ली के कालिंदी कुंज में कार तब जाकर रूकी जब वह सहायक उप पुलिस निरीक्षक नागेंद्र और कांस्टेबल प्रहलाद को कुछ मीटर तक घसीटते हुए ले गई. पुलिस ने कार चालक हेमंत को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है. दुर्घटना में घायल कप्तान नामक एक हेड कांस्टेबल अस्पताल में भर्ती है.
खबरों के अनुसार यह जानकारी मिली है कि आरोपी ने शराब पी रखी थी और उसने पुलिस द्वारा दिया गया रुकने का इशारा भी नहीं देखा और पुलिसवालों को चपेट में ले लिया. वहीं आस-पास से गुजर रहे राहगीरों ने इस हादसे के बाद पुलिस को सूचना देना भी जरूरी नहीं समझा और कोई भी पुलिसवालों की मदद के लिए आगे नहीं आया. कुछ समय बीत जाने के बाद एक राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर इस घटना की जानकारी दी. 

भारत समेत दुनियाभर के 4000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘लिंगा’

रजनीकांत की फिल्म 'लिंगा' शुक्रवार पूरी दुनिया में रिलीज हो गई. इस फिल्म को देखने के लिए भारत समेत पूरी दुनिया में लोगों की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली. इस फिल्ल को भारत समेत दुनियाभर के 4000 हजार सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया गया.
रॉकलिन वेंकटेश द्वारा निर्देशित इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इस फिल्म के निर्माण में करीब 110 करोड़ रुपये की लागत आई है, लेकिन रिलीज से पहले ही इनने करीब 90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म के अधिकार इरॉस इंटरनैशनल ने 120-130 करोड़ रुपये में खरीदें हैं जबकि प्रसारण अधिकार 75 से 80 करोड़ में बेचे गए हैं.
अमेरिका जैसे प्रमुख विदेशी बाजारों में प्रीमियर शो का भी आयोजन किया गया है जबकि भारत में सुबह जल्दी शो का प्रदर्शन किया जा रहा है. लिंगा फिल्म में मुख्य भूमिका रजनीकांत ने निभाई है. इसके साथ अनुष्का शेट्टी और सोनाक्षी सिन्हा ने भी अभिनय किया है. फिल्म का संगीत ए आर रहमान और छायांकन राथनवेलू ने किया है. इस फिल्म के वितरण का जिम्मा इरॉस इंटरनेशनल संभाल रही है.
फिल्म को रजनीकांत के 64वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज करने से फिल्म को लेकर रजनीकांत के प्रशंसकों की उत्सुकता दोगुनी हो गई है. लिंगा खास इस वजह से भी है क्योंकि इस फिल्म में रजनीकांत चार साल बाद  नजर आएंगे और यह उनकी पहली लाइव एक्शन फिल्म है. इस बीच मद्रास उच्च न्यायालय के मदुरै पीठ ने गुरुवार को 10 करोड़ रुपये जमा कराने की शर्त पर लिंगा के निर्माता को फिल्म रिलीज करने की अनुमति दी थी.

अमेरिकी शो ‘मॉर्डन फैमिली’ का हिन्दी वर्जन बनाएंगे अनिल कपूर

बॉलीवुड के झक्कास अभिनेता अनिल कपूर बहुत ही जल्द एक अमेरिकी शो का हिंदी वर्जन टीवी पर लेकर आ रहे हैं. इससे पहले भी अनिल कपूर ने अमेरिकी शो ‘24’ का हिंदी वर्जन लेकर आए जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि अनिल कपूर अमेरिकी शो ‘मॉर्डन फैमिली’ के राइटस खरीदने वाले हैं और इन राइट्स को खरीदने को लेकर आखिरी दौर की बातचीत जारी है. राइट्स खरीदने की प्रकिया पूरी होते ही अनिल इस टीवी सीरीज का हिंदी वर्जन भारतीय दर्शकों के लिए बनाना शुरू कर देंगे. इस शो को भी अनिल कपूर के प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले ही बनाया जाएगा. 

तीसरी बार Oscar के लिए ए.आर रहमान हो सकते हैं Nominate

मशहूर भारतीय संगीतकार ए.आर रहमान एक बार फिर अकादमी पुरस्कार की दौड़ में शामिल हो गए हैं. इससे पहले रहमान डैनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए 2 ऑस्कर जीत चुके हैं. 87वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए मूल संगीत श्रेणी में संभावित 114 नामांकित लोगों की सूची में रहमान का भी नाम शामिल है और रहमान को तीसरी बार ऑस्कर के लिए नोमिनेट किया जा सकता है.
इस पुरस्कार के लिए अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेज द्वारा जारी की गई सूची में रहमान की 'मिलियन डॉलर आर्म', 'द हंड्रेड फीट जर्नी' और भारतीय फिल्म 'कोच्चादैयां' शामिल हैं. इस सूची को शुक्रवार को अकादमी की वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए अंतिम चरण में नामांकित लोगों के नाम की घोषणा 15 जनवरी 2015 को की जाएगी और 22 जनवरी 2015 को उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

Saturday, December 13, 2014

आमिर का बेटा आज़ाद उन्हें बुलाता है ‘पीके’

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्म का नाम ‘पीके’ है और यह फिल्म अपने हर अंदाज में रिलीज से पहले लोगों का दिल जीत रही है. इस फिल्म का नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ चुका है चाहे वो सचिन तेंदुलकर हो या विराट कोहली सभी इस फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में आमिर का 3 साल का बेटा भी उन्हें पापा की जगह पीके कहकर बुलाने लगा है. 
आमिर ने बताया कि मुंबई में उनके परिवार के लिए इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. आमिर ने कहा कि मेरा छोटा बेटा आजाद, बेटी ईरा, पत्नी किरन और अम्मी सभी को फिल्म बहुत अच्छी लगी सभी ने कहा कि यह मेरी अबतक की फिल्मों में से बेस्ट फिल्म है जिसे सुनकर मैं रोमांच से भर उठा हूं. आमिर ने यह भी कहा कि आज़ाद तो अब मुझे 'पीके' बुलाने लगा है और मेरे डांस स्टेप की नकल भी करने लगा है.