Saturday, November 22, 2014

फरहान ने की Gender Equality लाने की अपील

संयुक्त राष्ट्र द्वारा वूमेन्स साउथ एशिया के गुडविल एम्बेसडर बनाए जाने के बाद अभिनेता फरहान अख्तर ने पहल करते हुए इंटरनेशनल मेन्स डे के मौके पर जेंडर इक्वेलिटी (लैंगिक समानता) लाने की बात कही. फरहान ने टि्वटर पर लिखा अब लोगों को एक बार फिर से सोचने की जरूरत कि वह सबको समान भविष्य देने के लिए किस तरह अपना सहयोग दे सकते हैं.
आपको बता दें कि फरहान अपने संगठन ‘मेन अगेंस्ट रेप एंड डिस्क्रिमिनेशन’ (मर्द) के तहत भी जेंडर इक्वेलिटी के लिए काम कर रहे हैं. फरहान का मानना है कि महिला और पुरुष को आगे बढ़ने और उनके अधिकारों में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए और हर किसी को अपने स्तर पर लिंग के आधार पर होनेवाले भेदभाव को जड़ से मिटाने के लिए काम करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment