'क्वीन ऑफ कथक' के नाम से मशहूर कथक डांसर सितारा देवी आईसीयू में भर्ती हैं. सितारा देवी को दो हफ्ते पहले अधिक उम्र के चलते कुछ बिमारियों को लेकर मुंबई स्थित कंबाला हिल हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था जहां उनका ऑपरेशन किया जाना था. सितारा देवी के दामाद ने बताया कि रविवार को ऑपरेशन के बाद वह बिल्कुल ठीक थी लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई.
सितारा देवी का ईलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि हम लोग इस उम्र में उनके ऑपरेशन को लेकर कुछ समझ नहीं पा रहे थे क्योंकि वह काफी उम्रदराज हैं लेकिन ऑपरेशन कामयाब रहा. डॉक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन के बाद वह स्वस्थ थी लेकिन अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया.
आपको बता दें कि 94 वर्षीय सितारा देवी ने तीन घंटे के एकल गायन में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर को काफी प्रभावित किया था. बॉलीवुड में कथक की विधा को लाने का पूरा श्रेय सितारा देवी को ही जाता है. पिछले 60 दशकों से भी ज्यादा समय से वह एक विख्यात कथक डांसर हैं. सितारा देवी को संगीत नाटक अकादमी, 'कालिदास सम्मान' और 'पद्मश्री' जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जा चुका है.
No comments:
Post a Comment