Friday, November 7, 2014

Happy B'day 'चाची 420'

मद्रास के परनकुडी में 7 नवम्बर 1954 को जन्मे मशहूर अभिनेता कमल हसन आज 60 साल के हो गए हैं. कमल हसन अभिनेता के अलावा निर्देशन, पटकथा लेखक, गीतकार, पार्श्व गायक और कोरियोग्राफर भी हैं. कमल के पिता चाहते थे कि उनके तीन बच्चों में से कम से कम एक बच्चा अभिनेता बने इसलिए उन्होंने कमल हासन को अभिनेता बनाने का निश्चय किया. कमल हासन ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत बतौर बाल कलाकार के रुप में की.
ए. भीम. सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कलत्तूर कन्नम्मा’ में बाल कलाकार के रुप में उन्होंने अपने दमदार अभिनय से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
अपने चार दशक से भी लंबे सिने कैरियर में कमल हसन ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. 70 के दशक में जब कमल बतौर अभिनेता खुद को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिये संघर्ष कर रहे थे तो उस दौरान उन्हें दो फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. फिल्म निर्देशक श्रीधर ने उनसे यह कर बाहर का रास्ता दिखा दिया था कि उनमें अभिनेता बनने की काबिलियत ही नहीं है इसलिए अच्छा है कि वह अभिनेता बनने की जगह पर्दे के पीछे रहकर अपना हुनर दिखाएं.
1972 को जाने माने निर्माता-निर्देशक के. बालचंद्रन ने कमल की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें अपनी फिल्म 'अरंगेतरम' में नायिका के भाई की भूमिका दी. 1973 में प्रदर्शित हुई इस फिल्म में भूमिका छोटी होने के बावजूद कमल ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे. 1975 में प्रदर्शित फिल्म 'अपूर्वा रंगनागल' में उन्हें मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाने का अवसर मिला जिसके बाद उन्हें सही मायनों में फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान मिली. इसके बाद 1977 में प्रदर्शित हुई फिल्म '16 भयानिथानिले' के सुपरहिट होने के साथ कमल स्टार कलाकार बन गए. इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता रजनीकांत और अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम किया था.
1981 में कमल ने फिल्म 'एक दूजे के लिए' से हिंदी फिल्मजगत में कदम रखा. यह फिल्म सुपरहिट रही और कमल हिंदी फिल्मजगत में भी छा गए. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'सदमा', 'सागर', 'गिरफ्तार' जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया और काफी तारीफे भी बटौरी. इनके अलावा उन्होंने 'पुष्पक', 'नायकन', 'अप्पू राजा', 'इंडियन' जैसी फिल्मों में भी काम किया. कमल की बहुचर्चित फिल्म ‘चाची 420’ शायद ही कोई भूल पाएगा क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने काफी उम्दा अभिनय किया और यह सुपरहिट रही.
पिछले साल रिलीज हुई कमल की फिल्म 'विश्वरूपम' तमिल भाषा के साथ-साथ 'विश्वरूप' नाम से हिंदी भाषा में भी रिलीज की गई. इस फिल्म ने दुनियाभर में करोड़ों रुपए का कारोबार किया. फिलहाल कमल इस समय फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. शायद यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.
कमल हासन को मिले सम्मान और पुरस्कारों की लिस्ट बहुती ही लंबी है. कमल ने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में 5 राष्ट्रीय पुरस्कार, 13 दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड, 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 3 नंदी अवॉर्ड, 9 तमिलनाडु स्टेट नेशनल अवॉर्ड सहित कई पुस्कार प्राप्त किए हैं. इन सब के अलावा कमल को भारत सरकार ने पद्मश्री (1990) और पद्म भूषण (2014) सम्मान से भी सम्मानित किया है.

No comments:

Post a Comment